टेंट व्यवसायियों की मांग, 200 लोगों की अनुमति दे सरकार
बाजार खुलने के बाद टेंट व्यवसायियों ने शादी-समारोहों में 200 लोगों की अनुमति देने के लिए सरकार से मांग की है। वाराणसी टेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को बैठक की, जिसमें व्यापारियों ने कहा कि गत दो वर्ष से टेंट और कैट¨रग व्यवसाय पर ताला लग गया है। उनकी मांग है कि जब बाजार खुल रहे हैं। पचास फीसद क्षमता के साथ सिनेमाघर खुल गए हैं तो सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अब भी शहर के 75 फीसद लान खाली हैं। सरकार हमें भी राहत पैकेज दे। यदि सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इसमें मुख्य रूप से गौरव श्रीवास्तव, भीम सिंह, जितेंद्र गुप्ता, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, महेश जायसवाल, धर्मराज पटेल, अनिल मौर्या आदि मौजूद थे।