Varanasi news: ये कहानी पूरी फिल्मी है, अबोध प्यार ने किशोर-किशोरी को पहुंचाया जेल
वाराणसी (ब्यूरो)। ये कहानी मुंबई की नहीं लेकिन फिर भी पूरी फिल्मी है। ये कहानी है पीडीडीयूनगर के किशोर प्रेमी युगल की। इनकी कहानी में जहां युगल अबोध है वहीं उनकी भावना को नहीं समझ पाने वाले पैरेंट्स भी हैं। एक्शन सीन भी है और पुलिस की वहीं पुरानी घिसीपिटी कार्रवाई भी है जिसमें अक्सर व समय पर कुछ नहीं कर पाती। किशोर उम्र के लड़के-लड़की को देख ठगने का प्रयास करने वाले टोटो व टैक्सी चालक हैं तो एक्शन हीरो की स्टाइल में पैर पर पिस्टल से फायर कर बचाने वाला कथित प्रेमी भी है। बहरहाल क्लाइमेक्स ये है कि अबोध प्रेमी जोड़ा मध्य प्रदेश के सतना में पुलिस की हिरासत में हैं और उनके परिवार वाले उन तक पहुंचने के लिए पीडीडीयूनगर से रवाना हो चुके हैं.
लाइसेंसी पिस्टल भी ले गई
पीडीडीयू नगर से भागकर एमपी के सतना पहुंचे प्रेमी युगल ने वहां बड़ा कांड कर डाला। बीते 20 फरवरी की रात अपने प्रेमी के साथ भागी किशोरी अपने साथ अपने ठेकेदार पिता की लाइसेंसी पिस्टल भी ले गई। उसी पिस्टल से उसके प्रेमी ने सतना में टोटो चालक को गोली मार दी। फिलहाल दोनों पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस के जरिए दोनों के स्वजन तक सूचना पहुंच चुकी है.
स्कूल में हुआ प्रेम
दरअसल पीडीडीयू नगर निवासी किशोरी व यहां के इस्लामपुर का रहने वाला युवक कैफ खान पीडीडीयू नगर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ते थे। यहीं दोनों के बीच प्रेम हो गया। किशोरी के पिता रेलवे में ठेकेदार हैं। प्यार पर पाबंदियां लगीं तो दोनों ने घर से भागने का फैसला किया। 20 फरवरी की रात दोनों ने अपने फैसले को अमलीजामा पहनाया। देर रात किशोरी घर से कुछ पैसे और पिता की लाइसेंसी पिस्टल लेकर निकल गई।
शोर मचाने पर फायरिंग
पड़ोसियों ने छत के रास्ते नीचे उतरते देखा तो शोर मचाया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो नीचे खड़े प्रेमी ने पिस्टल से हवाई फायङ्क्षरग भी की और दोनों भाग निकले। यहां मुगलसराय पुलिस की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है। स्वजन ने शिकायत की व खोखा भी बरामद हुआ, लेकिन पुलिस सक्रिय नहीं हुई। बहरहाल युवक व किशोरी ट्रेन के जरिए सतना पहुंचे। यहां से दोनों कटनी जाना चाहते थे। इसलिए टैक्सी की तलाश करने लगे। दोनों को रज्जाक नाम का टोटो चालक मिला, जो दोनों को नजीराबाद ले गया और अपने परिचित टैक्सी चालक अजीम से मिलवाया।
टैक्सी में छूटा बैग
अजीम ने कटनी जाने के एवज में चार हजार रुपये की मांग की। किराए पर बात नहीं बनी तो युवक ने टैक्सी चालक को स्टेशन तक छोडऩे को कहा। दोनों टैक्सी से स्टेशन पहुंचे। थोड़ी देर बाद युवक कैफ खान को पता चला कि उसका एक बैग टैक्सी में ही छूट गया है। उसके पास टोटो चालक रज्जाक का नंबर था। उसने फोन कर रज्जाक को टैक्सी में पर्स छूटने की बात बताई। टोटो चालक दोनों को लेकर दोबारा टैक्सी चालक अजीम के घर पहुंचा।
होने लगा विवाद
बैग टैक्सी में छूटने की बात को लेकर युवक व टैक्सी चालक अजीम के बीच विवाद हो गया। अजीम दोनों से आधार कार्ड व एड्रेस प्रूफ मांगने लगा और पुलिस को बुलाने की बात कही। इसी बीच टोटो चालक रज्जाक ने स्टेशन से दोबारा टैक्सी चालक के घर छोडऩे का अपना किराया मांगा। युवक मुकरने लगा और चलने को हुआ तो रज्जाक ने पीछे से युवक का कालर पकड़ लिया। पकड़े जाने के डर से युवक ने टोटो चालक पर फायर झोंक दिया। गोली रज्जाक के पैर में लगी। युवक ने दूसरी बार भी फायङ्क्षरग की लेकिन टोटो चालक जान बचाकर भाग निकला। घटना सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हुई है। रात में गोली की आवाज सुनकर लोग जुटे तब तक प्रेमी युगल फरार हो चुके थे.
खेत में बिताई रात
गोली मारने के बाद युवक व किशोरी सतना-मैहर मुख्य मार्ग पर पहुंचे और गुजरने वाले वाहनों से लिफ्ट मांगीं। लेकिन किसी ने गाड़ी नहीं रोकी। उधर गोली कांड के बाद पुलिस भी दोनों के पीछे लग गई थी। प्रेमी-प्रेमिका एक खेत में छिप गए। रात होने के चलते पुलिस के हाथ नहीं लग सके। अगले दिन भोर में दोनों भागने लगे तो कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। पहले से ही घेराबंदी कर मुस्तैद पुलिस ने दोनों का पकड़ लिया। पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने दोनों के स्वजन को सूचित कर दिया है। किशोरी ने बताया कि दो लाख रुपये नकद, जेवरात और पिता की पिस्टल लेकर भागी थी। उसी पिस्टल से युवक ने मुगलसराय और सतना में फायङ्क्षरग की.
क्या कह रही पुलिस
मुगलसराय कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर ङ्क्षसह ने बताया कि 20 फरवरी की रात युवक ने फायङ्क्षरग की थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी। खोखा भी बरामद हुआ था। सर्विलांस टीम और कस्बा चौकी प्रभारी ने दोनों को पकडऩे का प्रयास किया। पुलिस मिर्जापुर तक गई थी लेकिन दोनों हाथ नहीं लगे। इस संबंध में मुकदमा भी लिखा गया है।