मेहमानों के हेल्थ का ध्यान रखने को 50 डाक्टर्स की टीम
वाराणसी (ब्यूरो)। जी-20 सम्मेलन में आ रहे डेलीगेट्स का वार्म वेलकम के लिए शहर सज-धजकर तैयार है। सारे मेहमानों के खाने-पीने से लेकर हेल्थ का भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए शहर के हास्पिटलों में खास इंतजाम किया जाएगा। ब्लड बैंक से लेकर एंबुलेंस तक की व्यवस्था रहेगी। साथ ही तमाम तरीके के उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। खास बात यह है कि इन अस्थाई अस्पतालों में कार्डियो, गैस्ट्रोलॉजी, सर्जरी सहित अलग-अलग विभागों के 50 विशेषज्ञों की टीम तैनात रहेगी.
अस्पतालों में यह रहेगी सुविधा -10 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस -ब्लड ग्रुप का ब्लड बैंक भी रहेगा -50 डाक्टरों की टीम में कार्डियो, गैस्ट्रोलॉजी, सर्जरी के अलावा फिजीशियन के डाक्टर होंगे तैनात -बनाया जाएगा इन्फेक्शन फ्री जोन -कोरोना प्रोटोकाल के सभी मानकों का किया जाएगा पालन -आक्सीजन, न्यूबोलाइजर्स, हार्ट अटैक की दवा से लेकर सभी जीवन रक्षक दवाएं रहेंगी मौजूद तीन लेयर में स्वास्थ्य सुविधाएंसीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि जी 20 समिट में आ रहे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों के हेल्थ का खास ख्याल रखने के लिए डाक्टरों की टीम के साथ सभी तरह की सुविधाएं रखी जाएगी। इसके लिए तीन लेयर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, जिसमें सबसे पहले चिन्हित स्थल पर मेक शिप अस्पताल, इसके बाद कॉन्टिजन अस्पताल, जिसमें जिले के पं। दीनदयाल, कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल व लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल तीनों सरकारी अस्पताल होंगे और एक डेफिनिट हॉस्पिटल सर सुंदरलाल अस्पताल होगा। मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा, इसी के तहत पूरी टीम को लगाया जाएगा.
डीडीयू में खास इंतजाम पं। दीनदयाल अस्पताल में 20 बेड रिजर्व किए गए हैं। इनमें आईसीयू को लेकर विशेष दल व विशेष टीमें भी तैयार रहेंगी। यहां पूर्ण रूप से ऑक्सीजन व वेंटिलेंटर आदि के इंतजाम भी रहेंगे। सीएमओ डा। संदीप ने बताया कि जी 20 सम्मेलन में आ रहे मेहमानों के लिए पं। दीनदयाल अस्पताल, कबीरचौरा, रामनगर का लाल बहादुर शास्त्री समेत शहर के करीब पांच प्राइवेट अस्पतालों में खास इंतजाम किया जाएगा। जहां पर बैठक करेंगे वहां भी इन्फेक्शन फ्री जोन होगा। इसके लिए उसमें सेनिटाइजर्स से लेकर मास्क, हैंडवाश की व्यवस्था होगी। कोरोना प्रोटोकाल के सारे मानकों का पालन किया जाएगा. मेहमानों के लिए 50 बेड रिजर्वसीएमओ ने बताया कि पं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में करीब 20 बेड मेहमानों के लिए रिजर्व किया गया है। इसके अलावा बीएचयू में 30 बेड को रिजर्व रखा जाएगा। सभी चयनित अस्पतालों में कोरोना प्रोटोकाल के सारे मानकों का पालन किया जाएगा। सुबह-शाम सेनिटाइजेशन के अलावा साफ-सफाई की विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए करीब 50 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
ब्लड ग्रुप का ब्लड बैंक रहेगा जी-20 सम्मेलन की मेजबानी के लिए आ रहे संभावित आपात स्थिति के लिए मेहमानों के ब्लड ग्रुप का खून भी यहां की ब्लड बैंकों में रेडी रहेगा। हालांकि ब्लड बैंक को बाहर से आने वाले मेहमानों की सूची बाद में दी जाएगी। लेकिन इसकी तैयारियां हेल्थ डिपार्टमेंट ने अपने स्तर से शुरू कर दी है. 10 एएलएस एंबुलेंस से लैस राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा के लिए 10 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मंगवाया गया है। इन लाइफ सेविंग एंबुलेंस में आक्सीजन, न्यूबोलाइजर्स, दवा, हार्ट अटैक की दवा से लेकर बुखार, खांसी तक की एडवांस दवा होगी। जीवन रक्षक से संबंधित सभी इन्स्ट्रूमेंटस एंबूलेंस में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा रक्त उपलब्धता को लेकर कमी नहीं रहेगी. टीम में होंगे फिजीशियन, चिकित्सा अधिकारी और नर्सिंग स्टाफचिकित्सा विभाग मेहमानों का खास ख्याल रखने के 50 की टीम बनाई गई है। इनमें फिजीशियन, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ शामिल हंै। इनके पास जीवनरक्षक दवाएं व जरूरी जांच किट रहेंगे। प्रत्येक टीम में 1 फिजिशियन, 2 चिकित्सा अधिकारी, 2 नर्सिंग अधिकारी व 1 लैब टेक्नीशियन मौजूद रहेेंगे। डेडिकेटेड आईसीयू की जिम्मेदारी भी चिकित्सक के पास रहेगी। रोज की जांच के लिए 10 टीमें बनेंगी। शेष 10 टीमें होटल में रहेंगी। अस्पतालों में सुपरस्पेशलिटी टीमें मुस्तैद रहेंगी.
जी-20 में आ रहे मेहमानों के लिए जिले के सभी अस्पतालों में तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना प्रोटोकाल के सभी मानकों का पालन किया जाएगा। इसके लिए सभी को निर्देश दिया गया है। एंबुलेंस से लेकर ब्लड बैंक और जीवन रक्षक दवाइयों की अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. डा। संदीप चौधरी, सीएमओ