तालाब से हटाएं अतिक्रमण, विरोध पर भेजें जेल
-कमिश्नर का दिखा सख्त रुख, तालाब, कुंड पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं
-बेनिया और पुष्कर तालाब में गंदगी नहीं गिराने का दिया आदेश VARANASI तालाब और कुंडों पर अतिक्रमण को लेकर कमिश्नर सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि सभी तालाबों और कुंडों की जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए। अगर कोई विरोध करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाए। उन्होंने तालाब और कुंडों के भूखण्ड और भीटों की जमीन पर मैप पास न करने और न ही पाली कार्ड जारी करने के लिए विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी। शनिवार को कमिश्नर ने तालाब और कुंडों की वर्तमान स्थिति जानने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। गैबी पार्क का होगा जीर्णोद्धारबड़ी गैबी तालाब के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने यहां गिर रहे सीवर के डायवर्जन की इस्टीमेट समेत कार्ययोजना तैयार करने का जल निगम को निर्देश दिया। साथ ही बड़ी गैबी पार्क की मरम्मत, जीर्णोद्धार और सुंदरीकरण नगर निगम की अवस्थापना निधि से और बाउंड्री वीडीए से कराया जाएगा। पुष्कर तालाब की पैमाइश में महंत सियाराम दास और भानु चौधरी के अतिक्रमण किये जाने की जानकारी पर कमिश्नर ने पैमाइश कर उसे हटाने का निर्देश दिया। साथ ही तालाब में गिर रहे सीवर को डायवर्ट करने के लिए 44 लाख से तैयार इस्टीमेट जल्द पास करने का आश्वासन दिया। कुरुक्षेत्र तालाब की पैमाइश में लोगों के विरोध की जानकारी पर कमिश्नर ने लेखपाल को निर्देश दिया कि सख्त कार्रवाई करें।
सारंगनाथ का भी किया निरीक्षण बेनिया में नहीं गिरेगा गंदा पानी बेनियाबाग तालाब के निरीक्षण के दौरान उसमें गिर रहे मलबे को रोकने तथा सीवर को शाही नाला से जोड़ने के लिए कमिश्नर ने जलनिगम के एई को आदेश दिया। उन्होंने बेनिया बाग तालाब के जीर्णोद्धार और सीवर को स्थाई रूप से डायवर्ट करने के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा। लाटभैरव और सारंगनाथ सारंगनाथ तालाब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त डॉ। हरि प्रताप शाही, नगर मजिस्ट्रेट एसएन शुक्ला समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बाक्स- 11 रुपए में मिलेगा बेलपत्र का पौधा VARANASIकमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छह जून सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर से बाबा के भक्तों को प्रसाद स्वरूप बेलपत्र के पौधे ग्यारह रुपए में दिए जाएंगे। बेल के पेड़ से भक्तों की आस्था जुड़ी है और इसी उद्देश्य से पौध भक्तों को उपलब्ध कराया जाएगा। वे विश्व पर्यावरण दिवस के दौरान इसे रोपित करें और इसकी देखभाल करें। साथ ही इस मौके पर पांच जून रविवार को कमिश्नर अपने आवास परिसर में परिजात का पौधा ''कल्पवृक्ष'' रोपित करेंगे। कल्पवृक्ष का यह पौधा जिले का दूसरा कल्पवृक्ष होगा। कल्पवृक्ष का एक विशाल पेड़ कैंटोन्मेंट क्षेत्र में है। सारनाथ स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस सभागार में शाम चार बजे एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।