माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी सीखेंगे बनारस घराने का संगीत
वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस घराने की संगीत विधा को अब माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी सिखाया जाएगा। इसके लिए सिडबी एवं स्पिक मैके ने बनारस घराने के विभिन्न शैली में पारंगत सुविख्यात कलाकारों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में शास्त्रीय संगीत की कार्यशालाएं आयोजित किए जाएंगे.
तबला, कथक और नृत्य पांच दिन तक विद्यार्थियों को तबला, कथक नृत्य एवं शहनाई सीखने की तालीम दी जायेगी जो 15 जून से 15 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में तबले की पहली कार्यशाला राजकीय क्विंस कॉलेज में 15 जून से 19 जून तक चलेगी, जिसमें क्विंस कॉलेज पुरातन छात्र एसोसिएशन का विशेष सहयोग रहेगा. बच्चे जानेंगे भारतीय कल्चरस्पिक मैके प्रदेश के चेयरपर्सन उमेश चंद्र सेठ एवं प्रदेश समन्वयक डॉ। मधु शुक्ला ने बताया कि यह कार्यशाला ज्यादातर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किये जायेंगे जिससे सरकारी स्कूल के बच्चों को भारतीय संस्कृति को जानने का मौका मिल सके तथा उन्हें भी बनारस घराने की संगीत विधा का ज्ञान होने के साथ साथ उन्हें उनके रूचि के अनुसार संगीत सीखने का अवसर प्रदान किया जा सके। बैठक में वीना सेठ, स्पिक मैके की प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ शुभा सक्सेना, डॉ विभा सिंह, समरेंद्र सिंह, पवन सिंह एवं श्रेयश उपस्थित रहे.