Varanasi news: स्टूडेंट्स में एग्जाम की दहशत, सवाल सुन काउंसलर हैरान
वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में 12वीं के एक स्टूडेेंट ने बुधवार को पेपर खराब होने पर सुसाइड कर लिया। इससे पहले गोरखपुर में मंगलवार को 12वीं की एक छात्रा ने एग्जामिनेशन सेंटर के सेकेंड फ्लोर से छलांग लगाकर सुसाइड का प्रयास किया। एग्जाम के चलते स्टूडेंट्स में दहशत का माहौल है। सभी अच्छे नंबर के लिए दिन-रात जाग कर पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, सीबीएसई की काउंसलिंग हेल्पलाइन पर एग्जाम के दौरान तनाव संबंधी सवालों को लेकर बच्चे दिन रात फोन कर रहे हैं। परीक्षा संबंधी चिंताओं को लेकर छात्रों की मदद के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) काउंसलिग से उनकी समस्या हल करने में लगा है, पर बच्चे ऐसे गंभीर सवाल पूछ रहे हैं जिन्हें सुनकर काउंसलर्स भी हैरान रह जा रहे हैं।
फेल हो गया तो
सीबीएसई की काउंसलिंग हेल्पलाइन पर एक स्टूडेंट्स ने पूछा कि अगर मैैं फेल हो गया तो मेरा फ्यूचर बर्बाद हो जाएगा और मेरी जॉब भी नहीं लगेगी। ऐसे में मैैं क्या करूंगा। यह सुनकर काउंसलर भी सॉक्ड हो गए। बच्चे को दसवीं क्लास से ही जॉब कि चिंता है। इससे वह पढ़ाई में भी ध्यान नहीं दे पा रहे है। काउंसलर ने स्टूडेंट्स को समझाया कि अभी से जॉब की चिंता न करें, यह समय मन लगा कर पढाई करने का है। रिलेक्स होकर अपनी पढ़ाई करें। ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
पढ़ाई को लेकर प्रेशर
एक स्टूडेंट ने सीबीएसई की हेल्पलाइन में फोन करके कहा कि घर से पढ़ाई को लेकर बहुत प्रेशर है। भूख भी नहीं लगती है। न सो पा रहा हूं। काउंसलर ने जवाब दिया कि माता-पिता हमारी चिंता को लेकर ही पढ़ाई के लिए कहते हैं। उनकी बातों का बुरा न मानें और उनके मार्गदर्शन में पढ़ाई करें, जिससे उन्हें भी लगेगा कि आप पढ़ाई कर रहे हैं। आपको वह फ्री समय भी देंगे। अच्छी डाइट लें और पूरी नींद लें, तभी आप मन लगा कर पढ़ाई कर पाएंगे।
एग्जाम के समय माता-पिता को बच्चों पर खास ध्यान देना चाहिए और बच्चों को इस समय अच्छी डाइट लेनी चाहिए.
आरपी कुशवाहा, साइकोलॉजिस्ट
ज्यादा टेंशन लेने से कोई फायदा नहीं है। एग्जाम की तैयारी फ्रेश माइंड से करें, तभी अच्छे माक्र्स आएंगे.
रूचि चौरसिया, काउंसलर
सीबीएसई हेल्पलाइन पर लगातार स्टूडेंट्स के सवाल आ रहे हैं। ज्यादातर सवाल में स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं। उनकी समस्याओं को हल किया जा रहा है।
गुरमीत कौर, सीबाएसई कोऑडिनेटर