Varanasi news: रथयात्रा, गोलगड्डा, लंका समेत 6 चौराहों का स्ट्रक्चर ठीक नहीं
वाराणसी (ब्यूरो)। रथयात्रा चौराहा, गोलगड्डा तिराहा, जेपी मेहता तिराहा, संत रविदास तिराहा, बीएचयू गेट लंका चौराहा, जगतगंज तिराहे का स्ट्रक्चर ठीक नहीं है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की टीम के सर्वे में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। स्ट्रक्चर ठीक नहीं होने की वजह से इन जगहों पर अक्सर जाम लगता है। अब नई डिजाइन के साथ इन छह चौराहों का स्ट्रक्चर यानी चौड़ीकरण होगा। इस पर तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए जारी अधिसूचना खत्म होने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा.
अब वीडीए ने तलाशी जाम की वजह
कमिश्नरेट पुलिस व नगर निगम के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर को जाम से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया है। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने शहर में जाम की वजह तलाशने के लिए कई सड़कों और चौराहों का स्थलीय निरीक्षण किया। कुछ चौराहों के कम चौड़ीकरण और कई व्यवस्थित ढंग से नहीं होने के चलते जाम लगना पाया। उन्होंने चौराहों और सड़कों की सूची अपने अभियंताओं को देकर आख्या मांगी। बैठक में तय हुआ कि किसी एजेंसी से सर्वे कराकर व्यवस्थित ढंग से कार्य कराया जाए। आदेश जारी करते हुए क्षेत्रीय अध्ययन नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र को जिम्मेदारी सौंपा था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। जून में अधिसूचना खत्म होते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू हो जाएगा.
सर्वे के बाद नई डिजाइन तैयार
वीडीए वीसी पुलकित गर्ग ने जाम लगने वाले चौराहों का सर्वे शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अधीन क्षेत्रीय अध्ययन नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र से कराया। सर्वे के बाद इसकी डिजाइन फाइनल हो गई है। पहले चरण में छह चौराहों के चौड़ीकरण में तीन करोड़ रुपये खर्च होंगे। अधिसूचना जारी होने से पहले वीडीए उपाध्यक्ष ने सुंदरीकरण के लिए 12 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए थे, जिससे काम बाधित नहीं हो। सर्वे करने वाली एजेंसी को नौ लाख रुपये दिए गए हैं.
पुलिस भी कर रही काम
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस भी लगातार नई-नई प्लानिंग पर काम कर रही है। अभी हाल ही में मंडुवाडीह और चित्तईपुर चौराहे के पास यूटर्न व्यवस्था लागू की गई है, जिससे अक्सर जाम लगने की समस्या खत्म हो गइ है। नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते की मदद से शहर में अभियान चलाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त किया जाता है। खासकर चौराहों के पास लगने वाले ऑटो स्टैंड, टॉली, खोमचे को अक्सर हटाया जाता है।
जिला प्रशासन व पुलिस के साथ समन्वय बनाकर शहर को जाम मुक्त कराने की कोशिश की जा रही है। पहले चरण में छह चौराहों के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण करने का निर्णय लिया गया है। अधिसूचना खत्म होने के साथ टेंडर प्रक्रिया कर काम शुरू कराया जाएगा जिससे शहरवासियों को लाभ मिल सके.
पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष, वीडीए
इन स्थानों पर लगता जाम
ककरमत्ता पुल, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर चौराहा, मालवीय चौराहा बीएचयू गेट, नगवा चौराह, सामने घाट पुल, टेंगरा मोड़, रामनगर चौराहा, सूजाबाद-पड़ाव चौराहा, राजघाट पुलिस से नमो घाट तक, रेलवे क्राङ्क्षसग आदमपुर, भदउ चुंगी रेलवे डाट पुल, गोदौलिया चौराहा, रामापुरा चौराहा, बेनियाबाग तिराहा, गुरुबाग तिराहा, रथयात्रा चौराहा, मैदागिन चौराहा, नीमा माई तिराहा भेलूपुर, कचहरी चौराहा.