- पहडि़या मंडी में ईवीएम रखने के लिए बनाये गए स्ट्रांग रुम में सुरक्षा के नाम पर सिर्फ मजाक - सीसीटीवी कैमरे नहीं कर रहे काम, 19 सुरक्षाकर्मी संभाल रहे सिक्योरिटी निकाय चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद ईवीएम सील कर पहडि़या मंडी में इसे रखने के लिए तैयार किए गए स्ट्रांग रुम की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। चुनाव के बाद रविवार देर रात इसे सील तो कर दिया गया लेकिन स्ट्रांग रुम के अंदर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाये गए पांच सीसी टीवी कैमरों में से एक का भी कनेक्शनन नहीं हुआ। जिसके कारण इन कैमरों के लगने न लगने का कोई मतलब नहीं रह गया। दो कैमरे कर रहे निगरानी पहडि़या मंडी में ईवीएम के स्ट्रांग रूम के लिए सीसीटीवी कैमरा सबसे जरुरी है लेकिन पांच कैमरों के काम न करने के कारण ये सवाल उठ रहा है कि सुरक्षा कैसे होगी। हालांकि पहडि़या मंडी के स्ट्रांग रूम के बाहर दो कैमरे लगे हैं। जिनके जरिये सुरक्षा का दावा किया जा रहा है। वहीं सोमवार को निकाय चुनाव के बाद एक दिसम्बर को होने वाली मततगणना की तैयारियां शुरु कर दी गई। मतगणना स्थल पर बैरीकेडिंग के साथ लाइटिंग का काम जारी है। ऐसी है सुरक्षा व्यवस्था - 90 वार्डो के ईवीएम पहडि़या मंडी में रखे हैं - 6 मेयर कैंडीडेट्स के लिए हुई वोटिंग के ईवीएम भी यहीं सील हैं - स्ट्रांग रुम के अंदर लगे पांच कैमरे हैं बंद -2 कैमरे स्ट्रांग रुम के बाहर हैं जो कभी काम कर रहे हैं कभी नहीं - 19 पुलिसकर्मी ईवीएम की सुरक्षा में लगे हैं -एक सब इंस्पेक्टर, दो हेड कांस्टेबल व 16 कांस्टेबल शामिल हैं

Posted By: Inextlive