क्लासेस से कार्यालय तक ठप
-संस्कृत यूनिवर्सिटी में 19वें दिन भी जारी रहा टीचर्स, कर्मचारी व छात्रों का धरना
-क्लासेस रहे ठप व ऑफिसेस में नहीं हुआ काम, विरोध के बीच हुआ इंटरव्यू VARANASI संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में टीचर्स के विरोध के बीच नियुक्ति के लिए इंटरव्यू जारी है। वहीं टीचर्स, कर्मचारियों व छात्रों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। नियुक्ति की लड़ाई में संस्कृत विश्वविद्यालय में पिछले क्9 दिनों से क्लासेस ठप चल रहा है। ऑफिसेस के ताले भी नहीं खुल पा रहे हैं। इसके चलते पढ़ाई डिस्टर्ब होने के साथ ही ऑफिसेस का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। पीछे नहीं हटे धरना देने वालेटीचर्स हर दिन की तरह वीसी आवास के गेट के पास धरने पर बैठे रहे। वहीं सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन व एरियर की मांग को लेकर कर्मचारी सेंट्रल ऑफिस के सामने धरने पर बैठे रहे। जबकि छात्र दो गुटों में बंटे हुए हैं। छात्रसंघ की निवर्तमान अध्यक्ष प्रिया चौबे के नेतृत्व में छात्रों का एक गुट हॉस्टल सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्रीय कार्यालय के पास धरने पर बैठा हुआ है तो वहीं गणेश गिरी व जगदंबा मिश्र के नेतृत्व छात्रों का दूसरा गुट पठन-पाठन शुरू करने की मांग को लेकर धरनारत है।
वेदांत का इंटरव्यू स्थगितयूनिवर्सिटी में ख्भ् अक्टूबर को भाषा विज्ञान, ज्योतिष व वेदांत विभाग में अध्यापकों के छह पदों पर चयन समिति बुलाई गई थी। किन्हीं कारणवश वेदांत के एक्सपर्ट नहीं आ सके। इसके चलते वेदांत डिपार्टमेंट में अध्यापकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू स्थगित करना पड़ा। वहीं ज्योतिष विभाग में चार व भाषा विज्ञान में दो पदों के लिए टोटल ख्ख् कैंडीडेट्स का इंटरव्यू हुआ। अब ख्8 अक्टूबर को व्याकरण विभाग के अध्यापक के लिए चयन समिति बुलाई गई है। इस दिन कैंडीडेट्स का इंटरव्यू होगा।