आज से कैंपस में फिर से होगा टेंपो हाई
-यूपी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को दो दिन प्रचार, वोटिंग सात को -कैंपस में प्रचार को चार व पांच दिसंबर का मौका -संस्कृत यूनिवर्सिटी में बनाए गए चुनाव अधिकारी varanasi@inext.co.in VARANASI निकाय इलेक्शन समाप्त होते ही यूनिवर्सिटी व कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर एक बार फिर टेंपो हाई होने वाला है। कई दिन की बंदी के बाद कैंपस सोमवार को ओपेन हो रहा है। संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने छात्रसंघ इलेक्शन के लिए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी है। दूसरी ओर यूपी कॉलेज में अब सात दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव कराने का डिसीजन लिया गया है। कैंडीडेट्स को चार व पांच दिसंबर को कैंपस में दोबारा प्रचार करने का मौका दिया जाएगा। यूपी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन छात्रसंघ चुनाव की तैयारी में फिर से जुट गया है। दरअसल यूपी कॉलेज में पहले पांच नवंबर को छात्रसंघ चुनाव होना था, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यूपी कॉलेज ने चार नवंबर की रात छात्रसंघ चुनाव स्थगित कर दिया था। अब सात दिसंबर को चुनाव होगा। प्रधान चुनाव अधिकारी डॉ। महेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों के अनुरोध पर उन्हें परिसर में प्रचार करने का दो दिनों का मौका दिया गया है। चार व पांच दिसंबर को ये प्रचार करेंगे। उधर संस्कृत यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे ने प्राकृत व जैनागम विभाग के अध्यक्ष प्रो। हरिशंकर पांडेय को निर्वाचनाधिकारी नियुक्त किया है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने ख्ब् दिसंबर से पहले छात्रसंघ चुनाव कराने का डिसीजन लिया है। हालांकि डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की संस्तुति के बाद ही अधिसूचना जारी की जाएगी। परमिशन का इंतजार हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने अब छात्रसंघ चुनाव पीजी के सेमेस्टर एग्जाम के बाद कराने का डिसीजन लिया गया है। नौ दिसंबर से स्टार्ट होने वाला सेमेस्टर एग्जाम ख्0 दिसंबर तक चलेगा। चुनाव अधिकारी डॉ। विजय कुमार राय ने बताया कि सेमेस्टर एग्जाम के बीच में नामांकन कराया जा सकता है। बहरहाल डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन का परमिशन मिलने के बाद ही अधिसूचना जारी की जाएगी। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारी पूरी कर ली है।