पांच की हालत गंभीर होने पर अस्पताल भेजा गया एक घंटे तक बाधित रहा वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर आवागमन


वाराणसी (ब्यूरो)चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी मोड़ पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। लोगों की मदद से पुलिस ने यात्रियों को बाहर निकाला। बस में सवार करीब 30 यात्री घायल हो गए। इसमें पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

बलिया जा रही थी बस

चौबेपुर पुलिस ने बताया कि आशापुर से दोपहर पौने तीन बजे सूर्यवंशी ट्रैवेल्स की बस बलिया के लिए रवाना हुई थी। बस में करीब 68 लोग सवार थे। बस को गाजीपुर के रास्ते बलिया जाना था। दोपहर 3.50 बजे जैसे ही तेज रफ्तार बस कैथी मोड़ पर पहुंची तो ड्राइवर बस का नियंत्रण खो बैठा और खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। भीड़ जुटने की वजह से वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर आवागमन बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले यात्रियों को बस से बाहर निकाला। इसके बाद भीड़ को हटाकर रास्ता खुलवाया। बस में सवार करीब 30 यात्री घायल हो गए, जिसमें पांच की हालत गंभीर बनी है.

80 फीसद तेज रफ्तार है वजह

बनारस में औसतन हर दिन दो सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। पिछले तीन साल में 1400 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इसमें 80 फीसद एक्सीडेंट तेज रफ्तार की वजह से हुई हैं। वाराणसी में जनवरी से 15 फरवरी तक 100 से अधिक छोटी से बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनका अध्ययन करने पर पता चला कि 66 फीसदी दुर्घटनाएं दोपहिया वाहन चालक की गलती से हुई हैं। इसके अलावा अदालत द्वारा पिछले सवा दो साल में निपटाए गए मुआवजा दावों में भी पचास फीसद से ज्यादा दुर्घटनाएं दोपहिया वाहन चालक की गलती से सामने आई हैं.

फैक्ट फीगर

2 रोड एक्सीडेंट औसतन हर दिन बनारस में होती हैं.

66 फीसदी एक्सीडेंट्स बाइकर्स की गलती से होती हैं.

80 फीसद एक्सीडेंट ओवरस्पीड की वजह से होती हैं.

9 प्रतिशत वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने के कारण होती है.

Posted By: Inextlive