सोनभद्र ओबरा तापीय परियोजना की दो सौ मेगावाट क्षमता वाली 11वीं इकाई शनिवार शाम आइडी फैन में आई खराबी के कारण बंद हो गई. खराबी को जल्द दूर कर इकाई से पुन: उत्पादन शुरू करने के लिए अभियंताओं ने कड़ी मशक्कत शुरू कर दी.


वाराणसी (ब्यूरो)सोनभद्र ओबरा तापीय परियोजना की दो सौ मेगावाट क्षमता वाली 11वीं इकाई शनिवार शाम आइडी फैन में आई खराबी के कारण बंद हो गई। खराबी को जल्द दूर कर इकाई से पुन: उत्पादन शुरू करने के लिए अभियंताओं ने कड़ी मशक्कत शुरू कर दी। वहीं बीते बुधवार की देर रात बंद हुई 10वीं इकाई से उत्पादन शुरू न होने से बिजली व्यवस्था में अभी तक सुधार न होने से बिजली की मांग पूरी करने में काफी परेशानी हो रही है।

11वीं इकाई के बंद होने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। प्रबंधन ने अगले 72 घंटों में 11वीं इकाई से उत्पादन होने की उम्मीद जताई है। समाचार लिखे जाने तक ओबरा तापीय परियोजना की 9वीं इकाई से 141 मेगावाट, 12वीं से 163 मेगावाट और 13वीं इकाई से 137 मेगावाट उत्पादन हो रहा था। वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अधिकतम तापमान कई दिनों से लगातार 42 डिग्री सेल्सियस के पार है। ऐसे में विद्युत इकाई बंद होने से हर वर्ग प्रभावित हो रहा है.

Posted By: Inextlive