सोनभद्र सेमरिया गांव के तल्ला टोला निवासी राजाराम बिंद की मंगलवार की सुबह करंट लगने से मौत हो गई। वह कर्मनाशा नदी में लगाए गए सबमर्सिबल को चलाने गया था। इस दौरान तार की चपेट में आ गया।


वाराणसी (ब्यूरो)। सोनभद्र सेमरिया गांव के तल्ला टोला निवासी राजाराम बिंद की मंगलवार की सुबह करंट लगने से मौत हो गई। वह कर्मनाशा नदी में लगाए गए सबमर्सिबल को चलाने गया था। इस दौरान तार की चपेट में आ गया।

सेमरिया गांव निवासी राजाराम बिंद ने अपने खेत की सिंचाई के लिए अपने घर से कुछ दूर स्थित कर्मनाशा नदी में सबमर्सिबल लगाए हुए थे। वह उसी से सिंचाई कर रहे थे। मंगलवार की सुबह करीब दस बजे वह फिर सबमर्सिबल चलाने गए थे। इस दौरान वह वहां खुले विद्युत तार की चपेट में आ गए। इससे करंट लगने से वह उसी में चिपक गए और मौके पर ही मौत हो गई। करीब दो घंटे बाद भी वह जब घर नहीं पहुंचे तो घर वालों को चिंता सताने लगी। जब परिवार वाले कर्मनाशा नदी के पास पहुंचे तो देखा कि उसका शव तार से चिपका हुआ है। इस पर परिवार वाले तत्काल शव लेकर घर लौट आए। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। फिर किसी ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है।

Posted By: Inextlive