Sonbhadra news: सोनभद्र के बरकोनिया टोला में विवाह में डीजे बंद करने पर बवाल, कुल्हाड़ी से हमले में आठ बराती घायल
वाराणसी (ब्यूरो)। सोनभद्र क्षेत्र के लोढ़ी ग्राम पंचायत के बरकोनिया टोला में विवाह समारोह के दौरान डीजे बंद किए जाने को लेकर बवाल हो गया। इस दौरान हुई कहासुनी के बाद घरातियों ने बरातियों पर लाठी डंडा, धारदार हथियार व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे आठ बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। इस मामले में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात व्य1ितयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चोपन थाना क्षेत्र के बेलछ गांव से लोढ़ी में रविवार की रात बरात आई थी। डीजे पर बराती नाच रहे थे। द्वारपूजा के बाद लड़का पक्ष के रामविचार ने डीजे बंद कर दिया। इस पर लोढ़ी के दीपक, मंगल व उसके छह अन्य साथी नाराज होकर मारपीट करने लगे। आरोप है कि जेब में रखा 20 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिए। इस दौरान बचाव के लिए आए बराती शिवशंकर, रजीन्दर, मनोज, नवरतन, अजय, रमाशंकर व विमलेश पर आरोपियों ने धारदार हथियार व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। फिर आरोपी फरार हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा है। राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय ने बताया कि पीडि़त रामविचार की तहरीर पर दीपक, मंगल व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.