सोनभद्र विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरतीडोलवा गांव निवासी महिला रीना देवी की शुक्रवार की रात झारखंड के नगर उटारी थाना क्षेत्र के अमरसरई कुंबा खुर्द गांव में हत्या कर दी गई। उसके देवर ने ही कुल्हाड़ी से उसके सिर से लेकर गर्दन तक कई बार हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


वाराणसी (ब्यूरो)। सोनभद्र विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरतीडोलवा गांव निवासी महिला रीना देवी की शुक्रवार की रात झारखंड के नगर उटारी थाना क्षेत्र के अमरसरई कुंबा खुर्द गांव में हत्या कर दी गई। उसके देवर ने ही कुल्हाड़ी से उसके सिर से लेकर गर्दन तक कई बार हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रीना का पति राजकुमार उरांव बोकारो में स्टील प्लांट में मजदूरी करता है। दोनों के तीन बच्चे हैं। शुक्रवार की रात रीना का उसके देवर विजय उरांव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद देवर ने उसकी हत्या कर दी।

धरतीडोलवा गांव के मानिकचंद उरांव ने अपनी पुत्री रीना देवी की शादी झारखंड में की थी। रीना का पति राजकुमार उरांव बोकारो स्टील प्लांट में मजदूरी करने चला गया। घर में सिर्फ रीना व उसके छोटे बच्चे थे। शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर देवर विजय उरांव से उसका विवाद हो गया। इस पर देवर आपा खो बैठा और भाभी को कुल्हाड़ी से सिर से लेकर गर्दन तक कई हमले किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद देवर घर से फरार हो गया। सूचना पर रीना के पिता पिता मानिकचंद उरांव अपने गांव के ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान के साथ मौके पर पहुंचे गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive