Varanasi news : बनारस में ट्रेंड कर सेंटर पर भेजे गए सॉल्वर
वाराणसी (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संचालित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2023 में सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश हो गया है। लेकिन, कई ऐसे चेहरे और राज भी हैं, जिसका खुलासा होना बाकी है। पकड़े गए सॉल्वरों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी भी मिली है, जिस पर एसटीएफ की टीम काम कर रही है। वाराणसी में पहले दिन 10 और दूसरे दिन एक सॉल्वर को पकड़ा गया था। ये सभी एक दिन पहले भी वाराणसी पहुंच गए थे। गिरोह के सरगना ने सभी को एक जगह पर ट्रेंड किया था। ब्लूटूथ डिवाइस व अन्य उपकरण से पेपर को हल करने का तरीका भी बताया था.
कक्ष निरीक्षक के साथी की तलाश
वाराणसी के चौबेपुर थानाक्षेत्र स्थित आरपीडी इंटर कालेज में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहे विनय पटेल ने परीक्षा शुरू होने के बाद सॉल्वर गिरोह के सरगना को मोबाइल फोन के माध्यम से उपलब्ध कराया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में विनय से कई अहम जानकारी मिली है। सॉल्वर गैंग का एक सक्रिय सदस्य है, जो विनय पटेल का साथी है। एसटीएफ उसकी तलाश कर रही है। इसकी गिरफ्तारी के बाद कई और चौंकाने वाली जानकारियां सामने आएंगी.
कई परीक्षार्थी हैं, जो पकड़े नहीं गए
सॉल्वर गैंग में विनय पटेल के साथी के अलावा भी कई लोग भी हैं, जिन्होंने परीक्षा में बड़ा खेल किया है। कई ऐसे भी परीक्षार्थी है, जो पकड़े नहीं गए हैं। इनपुट के आधार पर एसटीएफ की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से अलग-अलग जिलों में गिरोह के कई सक्रिय सदस्यों की तलाश कर रही है। इसे लेकर कई जगहों पर दबिश भी दी गई, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। इसके अलावा एसटीएफ की टीम बिहार पुलिस से भी संपर्क में है। सॉल्वर गैंग के कई सदस्य और सरगना बिहार के रहने वाले हैं.
नीट सॉल्वर से बड़ा नेटवर्क
पीईटी सॉल्वर गैंग से पहले नीट सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ था। इस गैंग का पर्दाफाश करने में वाराणसी पुलिस का अहम रोल था। नीट सॉल्वर गैंग में वाराणसी से लेकर लखनऊ तक करीब 30 से अधिक सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी। पीईटी सॉल्वर गैंग का नेटवर्क नीट सॉल्वर गैंग से बड़ा है। अभी तक इसमें कुल 65 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अभी इससे अधिक सदस्यों की गिरफ्तारी होनी बाकी है.
अब तक 65 लोगों की गिरफ्तारी
परीक्षा के पहले दिन शनिवार को वाराणसी से 10 समेत अन्य जिलों में परीक्षा में सेंध लगाने का प्रयास कर रहे 40 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें 38 ऐसे सॉल्वर शामिल हैं, जो दूसरे अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे थे। दूसरे दिन भी वाराणसी में एक समेत पूरे प्रदेश में 27 सॉल्वर पकड़े गए। अभी तक कुल 65 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
पकड़े गए सॉल्वर से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। वाराणसी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में एसटीएफ की टीम काम कर रही है.
विनोद सिंह, डिप्टी एसपी, एसटीएफ