सोनभद्र: निर्माणाधीन ओबरा सी तापीय परियोजना के इंटरमीडिएट एसइलो क्षेत्र में कार्य के दौरान शटरिंग गिरने से ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर जमीन गिर गए और शटरिंग की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोग आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए ओबरा परियोजना अस्पताल ले गए.


सोनभद्र: निर्माणाधीन ओबरा सी तापीय परियोजना के इंटरमीडिएट एसइलो क्षेत्र में कार्य के दौरान शटरिंग गिरने से ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर जमीन गिर गए और शटरिंग की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गएमौके पर मौजूद लोग आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए ओबरा परियोजना अस्पताल ले गएजहां मजदूरों की हालत गंभीर होने पर दोनों को बेहतर इलाज के लिए राबर्ट्सगंज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया सोमवार दोपहर करीब एक बजे निर्माणाधीन ओबरा सी तापीय परियोजना के इंटरमीडिएट एसइलो क्षेत्र में इरेक्शन फैब्रिकेशन का काम कर रही एनटीआइसी कंपनी में कार्यरत मजदूर अंजीत कुमार और विनोद पासवान कार्य स्थल पर लगी शटरिंग के सहारे ऊंचाई पर काम कर रहे थेइस दौरान शटरिंग तेज आवाज के साथ धाराशायी हो गयाइससे अंजीत कुमार और विनोद पासवान जमीन पर जा गिरेवहीं गिरे शटरिंग का एक हिस्सा अंजीत कुमार के दाएं हाथ पर गिर पड़ाइससे उसके दाहिने हाथ की हड्डी टूट गईघटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

Posted By: Inextlive