सोनभद्र : सदर कोतवाली के बिजौली गांव के पास बुधवार को सुबह सड़क के किनारे खड़े युवक सुनील कुमार की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलने से मौत हो गई. साथ में खड़ा उसका साला प्रमोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है.


सोनभद्र : सदर कोतवाली के बिजौली गांव के पास बुधवार को सुबह सड़क के किनारे खड़े युवक सुनील कुमार की ट्रैक्टर ट्राली से कुचलने से मौत हो गई। साथ में खड़ा उसका साला प्रमोद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना से नाराज लोगों ने राबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग पर कार्रवाई के लिए सड़क जाम दिया। पुलिस के समझाने पर किसी तरह से एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।

चंदौली निवासी सुनील कुमार की पत्नी का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि रुपये की व्यवस्था करने के लिए जाते समय सदर क्षेत्र के बिजौली गांव के पास सड़क किनारे रायपुर थाना क्षेत्र के नंदना गांव निवासी सुनील कुमार साले चंदौली जिला के थाना चक्रघटा के गढ़वा निवासी के साथ बाटी खाने के लिए रुके थे। इस दौरान नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने किनारे खड़े दोनों को धक्का मार दिया। इसमें जीजा सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। साले को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजौली समीप राइस मिल होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के साथी को हिरासत में लिया। चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले को दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

Posted By: Inextlive