जंगल से राष्ट्रीय पक्षी को लेकर निकला तस्कर, पुलिस ने दबोचा
- बंरगाह जंगल से दो मृत मोर व एक घायल मोर को लेकर निकलते तस्कर को पुलिस ने दबोचा
राष्ट्रीय पक्षी मोर की तस्करी जंगल से हो रही है और वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। इसका खुलासा शनिवार को उस समय हुआ जब एक तस्कर तीन राष्ट्रीय पक्षी के साथ पकड़ा गया। तस्कर विभाग की आंखों में तो धूल झोंकने से सफल रहा, लेकिन पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वन विभाग को सौंप दिया।रामनगर थाने के एसआई विनोद कुमार मिश्र क्षेत्र में जांच अभियान चला रहे थे। सूचना मिली कि बंरगाह जंगल से एक व्यक्ति दो मृत मोर व एक घायल मोर को लेकर जंगल से बाहर आ रहा है। सूचना पर रामनगर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और इस बात की जानकारी वन विभाग को दी। मुखबिर की निशानदेही पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान बाबू पुत्र रामसिंह, निवासी लाल वाले की मिलख थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद के रूप में हुई। जिसके कब्जे से जिंदा व मृत राष्ट्रीय पक्षी को बरामद किया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के लिए वन विभाग के दारोगा देवेश कुमार गौड़ की सुपुर्दगी में दिया। एक घायल मोर की भी उपचार के दौरान मौत हो गयी।