Varanasi news: इंटरनेशनल पिकनिक, घूमने की पहली पसंद सिंगापुर
वाराणसी (ब्यूरो)। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में परिवार और दोस्तों के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। समय नहीं होने की वजह से पेरेंट्स अपने बच्चों को भी कम व1त दे पाते हैं, ऐसे में बच्चों की अक्सर यही डिमांड होती है कि उन्हें फैमिली वालों के साथ पिकनिक पर जाना है। पिकनिक का नाम सुनते ही बच्चों से लेकर बड़े हर कोई खुश हो जाता है। पिकनिक एक सबसे खूबसूरत लम्हा होता है, जहां पर आप परिवार वालों और दोस्तों के साथ कई सारी यादों को समेटते हैं। बता दें, हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय पिकनिक दिवस 18 जून 2024 को यानी आज मनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस के दिन लोग अपने दोस्तों, परिवार और बच्चों के साथ समय बिताने के लिए पिकनिक पर जाते हैं। इस खास मौके पर वाराणसी के लोगों ने भी अपनी इंटरनेशनल पिकनिक का टूर बुक कराया है, जिसमें कई खास जगह शामिल हैं।
यहां जा रहे घूमने
भारत में लोगों को विदेश घूमने का शौक बहुत होता है। इसके चलते लोगों ने इस बार इंटरनेशनल पिकनिक डे विदेश में ही मनाने की ठानी है। इसके लिए लोगों ने टूर एंड ट्रेवल वालों से मिलकर पहले ही अपनी बुकिंग करा ली थी। लोग अपनी फैमिली के साथ सिंगापुर, मेलाका, मलेशिया, कोलंबो, श्रीलंका, दुबई, यूएई, बाली, इंडोनेशिया, फुकेट, थाईलैंड समेत कई बेहद खूबसूरत जगह घूमने के लिए जा रहे हैं। घूमने जा रहे लोगों ने बताया कि फैमिली के साथ टाइम बिताना बहुत जरूरी है। इसलिए इस डे पर पास की जगह न जाकर विदेश का टूर प्लान किया है।
एक नजर में टूर पैकेज प्राइज
सिंगापुर -87,000 (4 दिन)
मलेशिया-45,000 (2 दिन)
दुबई-1,50,000 (4 दिन)
इंडोनेशिया-50,000 (4 दिन)
थाईलैंड-5,00,000 (12 दिन)
फैमिली के साथ समय बिताने के लिए समय बहुत मुश्किल से मिल पाता है। इसलिए इस बार इंटरनेशनल पिकनिक डे पर दुबई घूमने जा रहे हैं, जहां फैमिली के साथ समय बिताएंगे।
राहुल कटियार, लंका
इंटरनेशनल पिकनिक डे फैमिली के साथ घूमने जाने का बहुत अच्छा मौका है। पूरी फैमिली के साथ थाइलैैंड घूमने के लिए जा रहे हैं, कई दिन के टूर में काम से दूर रहेंगे और फैमिली को समय देंगे।
लहर शुक्ला, महमूरगंज
लोगों ने इंटरनेशनल पिकनिक डे पर कई विदेश टूर पैकेज बुक कराए हैं। अलग -अलग पैकेज का अपना-अपना प्राइज है। लोगों ने सबसे ज्यादा टूर विदेश के ही बुक कराए हैं।
अभिषेक कुमार, टूर एंड ट्रेवल संचालक
क्यों मनाते हैं इंटरनेशनल पिकनिक डे
हर साल 18 जून को अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक डे मनाया जाता है। इसकी शुरुआत फ्र ांसीसी क्रांति के दौरान हुई। उस दौर में बाहर एक प्रकार का अनौपचारिक भोजन किया जाता था। पिकनिक फ्र ांसीसी भाषा से लिया गया शब्द है। पिकनिक का अर्थ होता है, प्रकृति के बीच बैठकर भोजन या नाश्ता करना। 19वीं शताब्दी में इंग्लैंड की पिकनिक मशहूर हुई। बाद के कुछ वर्षों में पिकनिक राजनीतिक प्रोटेस्ट के दौरान आम लोगों के बीच की गैदरिंग बन गई। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स ने पुर्तगाल में हुए पिकनिक को सबसे बड़ी पिकनिक के तौर पर दर्ज किया। उस कार्यक्रम में करीब 20000 लोग शामिल हुए थे.