वही राम जो घट-घट बोले, वही राम जो दशरथ घर डोले
वाराणसी (ब्यूरो)। जोग-लग्न-ग्रह-वार-तिथि सकल भए अनुकुल। चर अरु अचर हर्षजुत राम जनम सुख मूल, श्रीरामचरित मानस के बालकंड के अनुसार योग, लग्न, ग्रह, वार और तिथि सभी अनुकूल हो गए। जड़ और चेतन सब हर्ष से भर गए हैं, क्योंकि आज श्री राम का जन्म होना है जो सूखों का मूल हैं। वही राम जो घट-घट बोले, वही राम जो दशरथ घर डोले। राममय प्रभाती फूटेगी तो राममय रात खिलेगी.
आ गयी पुण्य बेला शिव की नगरी में नौ दिनी शक्ति पूजन के साथ वह पुण्य बेला गुरुवार को आ गयी, जब दीनदयाला और कृपाला प्रभु राम का जन्म होगा। दिन भले ही मंगलवार न हो, लेकिन लोकमंगल की कामना से काशी नगरी का कण-कण पुलकित रहेगा। इसकी शुरुआत अष्टमी तिथि से हो गयी है। नवमी तिथि पर प्रतीक्षा बस मध्याह्न की है, जब कर्क लग्न और पुनर्वसु नक्षत्र में दशरथ नंदन प्रकट होंगे। प्राकटय पर बरसेगा रामरसप्रभु के प्राकट्य संग चहुंदिसी रामरस बरसेगा और हर कोई रामकाज करने को आतुर रहेगा। चूंकि श्रीराम जन्म सुख का मूल है, इसलिए उनके प्राकट्य के साथ ही सकल चराचर, सम्पूर्ण स्थावर और जंगम, समस्त जड़ और चेतन रोमहर्ष हो जाएगा। रामलला जन्मेंगे और घंट-घंडिय़ाल बज उठेंगे। शंख ध्वनि और जय श्री राम महानाम के अनह्द-नाद-निनाद में पोर-पोर रमा रहेगा। आरती की आभा सर्वत्र फैलेगी और रामनामी की सनातनी धर्म ध्वजाएं लहराएंगी।
मान्यताओं का प्रवाह परम्पराओं और मान्यताओं के प्रवाह से प्रभु का जन्मोत्सव आनंदित-आह्लादित और प्रमुदित होगा। जन्मोत्सव के लिए फूलों के तोरण द्वारा सज गए हैं। बधाई और सोहर की गुनगुन संग दिन ढलेगा। बीतते प्रहर के साथ उत्साह का संचार चहुंओर बिखरेगा। कहीं कथाओं की पूर्णाहुति होगी तो कहीं यज्ञ वेदी में मंत्रों की आहुति दी जाएगी। कहीं नवमी पूजन की धुम्र रेखाएं नमन करेंगी तो कहीं कुंआरी पूजन-वंदन होगी। भोग-भंडारा और भजन-जागरण संग उत्सवी बेला निखर और निरख उठेगा. राम रमापति बैंक में परिक्रमा त्रिपुरा भैरवी स्थित राम रमापति बैंक का 16वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। मध्याहऩ में भगवान का जन्मोत्सव हजारों भक्तों के हस्त लिखित एवं संचित कुल उन्नीस अरब बयालिस करोड़ चौतीस लाख, पचीस हजार श्रीराम नाम तथा सवा करोड़ श्री शिव नाम की अपूर्व झांकी तथा परिक्रमा प्रारंभ होगी। जो दस दिन रहेगी। उत्सव प्रबंधक सुमित मेहरोत्रा ने बताया कि प्रात: 7 बजे से झांकी एवं परिक्रमा प्रारंभ होगा। इसके महाप्रसाद का वितरण होगा। मध्याहन 12 बजे भगवान का जन्म एवं भोग आरती होगी। इसके बाद लेखन एवं जप पाठ के नए कर्जे का वितरण होगा.