रेस्टोरेंट होटल कार शोरूम ओनर तक शॉप के प्रमोशन के लिए फोटोग्राफरों को कर रहे हायर सोशल मीडिया से बढ़ी फोटोग्राफर और वीडियो एडिटर की डिमांड एक वीडियो से 50 हजार तक इनकम


वाराणसी (ब्यूरो)आजकल फोटोग्राफी को लेकर लोगों की दीवानगी इस कदर बढ़ गई है कि वेडिंग से लेकर मैटरनिटी और बेबी शॉवर जैसे पलों को भी कैमरे में कैद करवा रहे हैं। शादी के हर दिन को खास बनाने के लिए लोग सोशल मीडिया के लिए रील्स और वीडियो बनवा रहे हैं और शादी के कार्ड को भी टीजर के रूप में तैयार करवा रहे हैं। आजकल रेस्टोरेंट, होटल, शॉप और कार शोरूम ओनर तक अपनी शॉप का प्रमोशन करने के लिए फोटोग्राफर से अपनी शॉप का वीडियो बनवाते हैं। इसके चलते फोटो, वीडियो एडिटर की डिमांड भी बढ़ गई है। वीडियो बनाकर और उसे एडिट करके तैयार करने पर एडिटर और वीडियोग्राफर को अच्छा पैसा भी मिलता है। वाराणसी की अलग-अलग लोकेशन में लोग अपना शूट कराना पसंद करते हैं। इससे एडिटर काफी अच्छा पैसा भी कमाते हैं.

वीडियो, टीजर, रील्स

सोशल मीडिया के चलते शार्ट वीडियो, टीजर, रील्स की डिमांड ने प्रोफेशनल फोटोग्राफरों के लिए नए अवसर पैदा किए हैं। इसके अलावा बिजनेस व तमाम कामों के प्रमोशन के लिए भी डिजिटल प्लेटफार्म की जरूरतों को देखते हुए फोटो, वीडियो की मांग बढ़ गई है। फोटोग्राफी से जुड़े एक्सपर्ट ने कहा कि फोटोग्राफी को लेकर वाराणसी बेहद अच्छा है। यहां पर तमाम खूबसूरत लोकेशन है, जहां हम शूट करते हैं। वीडियो को अच्छा बनाने और एडिट करने के लिए अच्छे कैमरा रखना जरूरी है। साथ-साथ इसकी नई तकनीक की जानकारी भी होना जरूरी है, ताकि हम और बेहतर काम कर सकें.

सोशल मीडिया से डिमांड

इंस्टाग्राम में वीडियो बनाने के लिए फेमस शुभ मोहलेय बनाते हैं कि उन्हें कई रेस्टोरेंट और शॉप का प्रमोशन करने के लिए अच्छा पैसा मिलता है। सोशल मीडिया में उनके 103 लाख फॉलोअर हैं। इससे ही उन्हें लोगों द्वारा प्रमोशन करने की डिमांड भी आती है। वह एक रील शूट करके एडिट करने का 5 से 10 हजार रुपये चार्ज करते हैं। वह वीडियो को अच्छा एडिट करने के लिए वीडियो पर नए-नए एक्सपेरीमेंट्स भी करते रहते हैं। वह कहते हैं कि लोगों को रील्स और शॉट्र्स की आदत हो गई है। वीडियो टीजर की मांग बढ़ गई है। खासकर आजकल लोग शादी के आमंत्रण को भी डिजिटल रुप में भेज रहे हैं। इससे लोगों का समय भी बच रहा है.

पार्ट टाइम वीडियो

बनारसी भौकाल नाम से अपना पेज चलाने वाले आकाश चौधरी के सोशल मीडिया पर 736 लाख फॉलोवर हैं। वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब भी करते हैं, पर पार्ट टाइम में वह अपने पैशन को फॉलो भी कर रहे हंै। उन्होंनेे बताया कि सोशल मीडिया से उन्हें वीडियो बनाने और एडिट करके के ढेरों ऑफर आते हैैं, जिससे वह पार्ट टाइम में अच्छी कमाई भी कर लेते हैं। 4 से 5 मिनट की एक वीडियो बनाकर व एडिट करके देने का वह लगभग 30 से 50 हजार रुपये तक चार्ज भी करते हैं.

Posted By: Inextlive