बुधवार को शाम करीब चार बजे कुंती देवी की बावली में डूबने से मौत हो गई. वह अपने घर से दो सौ मीटर दूरी पर बावली पर नहाने गई थी. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जब देर शाम तक वह घर नहीं आई तो स्वजन खोजने लगे.


सोनभद्र: बभनी थाना क्षेत्र के फरीपान गांव में बुधवार को शाम करीब चार बजे कुंती देवी की बावली में डूबने से मौत हो गईवह अपने घर से दो सौ मीटर दूरी पर बावली पर नहाने गई थीइस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गईइससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईजब देर शाम तक वह घर नहीं आई तो स्वजन खोजने लगे

खोजते हुए बावली के पास गए तो उसका कुछ कपड़ा वहां मिलाइस आशंका पर उसकी तलाश बावली में स्वजन करने लगेग्रामीणों ने गहरे पानी में लोहे की बनी झगड़ डाला तो उसकी साड़ी उसमें फंस गईउसके बाद स्वजन ने उसका शव बावली से बाहर निकालास्वजन ने बताया कि कुंती के पति अमरशाय और उसका बेटा मोहरलाल काम करने के लिए गुजरात गए हैंउन्हें घटना की जानकारी दी हैपुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में पूछताछ की और कार्रवाई शुरू कर दी.

Posted By: Inextlive