-सीएम के आश्वासन के बाद शिक्षामित्रों ने 15 दिनों के लिए स्थगित किया आंदोलन

-स्कूल्स में लौटने का लिया फैसला, आज से पठन-पाठन सामान्य होने की उम्मीद

VARANASI

कोर्ट के निर्णय पर समायोजन रद होने के बाद से आंदोलनरत शिक्षामित्रों ने सीएम के आश्वासन के बाद शाम को अपना आंदोलन क्भ् दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। इतना ही नहीं बनारस के शिक्षामित्र अब दो अगस्त से स्कूलों में पढ़ाने भी जाएंगे। इस फैसले से शिक्षा विभाग ने राहत की सांस ली है। परिषदीय स्कूल्स में अब पठन-पाठन पटरी पर लौटने की भी संभावना है।

ठप कराया कार्यालय, प्रदर्शन

ख्भ् जुलाई को सुप्रीम कोर्ट का डिसीजन आने के बाद ख्म् जुलाई से शिक्षामित्रों ने पठन-पाठन का बहिष्कार कर आंदोलन की राह पकड़ ली थी। इसी क्रम में मंगलवार को बीएसए ऑफिस का कामकाज ठप कराकर शिक्षामित्रों ने शाम चार बजे तक धरना-प्रदर्शन किया। केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दफ्तर की सीढि़यों व गैलरी पर भी कब्जा कर लिया था। इसके चलते कार्यालय का काम काज पूरी तरह ठप रहा। धरना-प्रदर्शन व सभा में आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र दुबे, नगर अध्यक्ष धनंजय सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा, मुनिकेश सिंह, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री विजय गौरव आदि रहे।

Posted By: Inextlive