गोलगड्डा त्रिमुहानी पर चारों तरफ फैला सीवर का पानी एसटीपी से कनेक्ट है पाइप तीन महीने पहले ही सड़कों का किया गया था निर्माण


वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट सिटी की सड़कें इतनी कमजोर होंगी कोई सोचा भी नहीं था। तीन महीना पहले जी-20 के डेलीगेट्स की अगुवाई के लिए पूरे शहर की सड़कों का निर्माण किया गया था। जगह-जगह सड़कों को पैचअप कर मरम्मत किया गया था, इसके बाद भी जी-20 की सड़कें दो महीना का समय भी नहीं झेल पाया। गोलगड्डा त्रिमुहानी पर अंदर ही सीवर की पाइप फटने से सड़क को तोड़कर पानी ओवरफ्लो होने लगा.

दोपहर में फटी पाइप

गोलगड्डा त्रिमुहानी काफी व्यस्त रहता है। एक तरफ कैंट जाने का रास्ता है तो दूसरी तरफ पड़ाव बीच में से जो रास्ता कटा है वह विशेश्वरगंज की ओर जाता है। इन तीनों मार्ग के बीचों-बीच सीवर का पाइप फट गया है। पानी निकलकर चारों तरफ फैला गया है। इसी सीवर के पानी के बीच लोगों का आना-जाना लगा है। सभी सड़क पर लबालब पानी देखकर काफी लोग हैरान भी रहे कि बारिश हुई नहीं तो पानी कहां से आया.

तीन महीना पहले की गई मरम्मत

तीन महीना पहले जब जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के कई देश से डेलीगेट्स काशी आने थे तो शहर की सड़कों को एकदम चकाचक किया गया था। सभी गड्ढे को पाटा गया था। जहां सड़क की मरम्मत की जरूरत थी वहां मरम्मत किया गया। खासकर नमोघाट जाने वाले मार्ग को वीवीआईपी मार्ग की तरह से तैयार किया गया था.

एसटीपी से कनेक्ट है पाइप

जलकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो गोलगड्डा से सीवर की पाइप अंदर ही अंदर एसटीपी से कनेक्ट है। कई मुहल्लों के सीवर इसी पाइप से कनेक्ट किया गया है। सीवर का पाइप दीनापुर एसटीपी में जाकर मिला है। वहीं पर सीवर का पानी निकलता है। बीच में ही पाइप फट गयी है पानी निकलकर बह रहा है। पाइप की मरम्मत के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सोमवार से वहां पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

निर्माण कार्य की वजह से बढ़ा प्रेशर

कज्जाकपुरा में निर्माण कार्य होने की वजह से काफी प्रेशर बढ़ गया है। इसलिए पाइप से सीवर का पानी बहने लगा है। जबकि पिछले साल ही खोदाई के बाद सीवर की पाइप को जोड़ा गया था। इसके बाद पाइप प्रेशर नहीं सह पाया और फट गया। सीवर का पानी बहने से बदबू आने लगा है। आने-जाने वाले लोग नाक दबाकर आवागमन को मजबूर है.

गोलगड्डा त्रिमुहानी पर सीवर का पाइप फटा है, वह एसटीपी से कनेक्ट है। कार्य का दबाव बढऩे की वजह से अंदर पाइप फट गया है। इसे मरम्मत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सोमवार तक उसे ठीक कर दिया जाएगा.

अरुणेन्द्र कुमार सिंह, जीएम, जलकल

Posted By: Inextlive