सपना हुआ साकार, मिला रोजगार
- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में लगा ऑनलाइन रोजगार मेला, 431 को मिली जॉब
VARANASI पं। दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैंपस में शुक्रवार को ऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इसमें ब्फ्क् बेरोजगारों को नौकरी मिली। ऑनलाइन रोजगार मेला के जरिये मारुति सुजुकी, यूरेका फोर्ब्स, कृषि एचआर (वर्द्धमान ग्रुप), शुभ कंसल्टेंसी, श्रीराम पिस्टन, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी, दी इंडलेस, आईडीबीआई फेडरल, जी.फोर एस ग्रुप, सिक्योर सॉल्यूशन सहित कुल क्ब् कंपनियों में नौकरी पाने के लिए भ्म्फ्ब् कैंडिडेट्स सेवायोजन कार्यालय पहुंचे थे। सहायक निदेशक, सेवायोजन प्रभा शंकर शुक्ला ने बताया कि इंटरव्यू व रिटेन एग्जाम के माध्यम से सुरक्षा गार्ड हेल्पर, सेल्स मैन, अभिकर्ता, मैनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, ऑफिस असिस्टेंट, आडिट असिस्टेंट पद के लिए सेलेक्शन किया गया। मेला में जिला सेवायोजन अधिकारी मणि मोहन ओझा, मेला प्रभारी दीप सिंह, गुलाब यादव आदि रहे।