ट्रेंस का शेड्यूल पटरी पर लाना प्राथमिकता
-बनारस पहुंचीं सीनियर डीओएम ने कहा मालगाडि़यों पर भी है नजर
-कैंट समेत कई स्टेशनों का किया निरीक्षण VARANASI ट्रेंस का शेड्यूल व सुरक्षित परिचालन रेलवे की प्राथमिकता है। इसके साथ कोई समझौता नहीं हो सकता है। ट्रेन सहित मालगाडि़यों पर विशेष नजर रखी जा रही है। हर ट्रेन अपने टाइम से डेस्टिनेशन तक पहुंचे इसके लिए रेलवे हेडक्वार्टर कटिबद्ध है। यह बातें रविवार को सीनियर डीओएम लखनऊ आसमां मेहरोत्रा ने मीडिया से कहीं। बनारस पहुंची सीनियर डीओएम ने कैंट, शिवपुर, व्यासनगर सहित मुगलसराय स्टेशन का निरीक्षण करके नार्दन रेलवे के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया। मौके पर दिया निर्देशसीनियर डीओएम ने कैंट स्टेशन के यार्ड, सिंक लाइन, वॉशिंग लाइन, पॉवर केबिन सहित यान्त्रिक कार्यालय के कार्यो को भी देखा। इस दौरान उन्होनें अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य यातायात निरीक्षक आरके शुक्ला सहित परिचालन से जुड़े अन्य अधिकारी शामिल थे। सीनियर डीएओम दोपहर बाद हावड़ा-जम्मूतवी जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए रवाना हुई।
कर्मचारियों की सुनीं कम्प्लेनसीनियर डीएओम ने कैंट, शिवपुर, व्यासनगर में अधिकारियों सहित कर्मचारियों की समस्या सुनी। उन्होनें बताया कि टीम भावना के साथ कार्य करने से कभी भी किसी को प्रॉब्लम नहीं होती है। ट्रेंस भी टाइम से दौड़ती है। थोड़ी बहुत समस्याएं हैं उन्हें दूर कर लिया जाएगा।