ङ्क्षरग रोड फ्लाईओवर के नीचे हुई दुर्घटना सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस

वाराणसी (ब्यूरो)अलग-अलग सड़क हादसों में मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई व महिला समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से क्षुब्ध स्वजन व ग्रामीणों ने फूलपुर में बाबतपुर-जमालापुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चोलापुर के आदमपुर निवासी पेशे से ट्रक चालक 32 वर्षीय कुतुबुद्दीन अपने भतीजे मोहम्मद सादिक के साथ दिन में पांडेयपुर स्थित यूबीआइ शाखा में चेक जमा करने गया था। चेक जमा करने के बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। लालपुर से आगे बढऩे पर ङ्क्षरग रोड फ्लाईओवर के नीचे गन्ने का जूस पीने के लिए दोनों रुके। सादिक सड़क किनारे बाइक खड़ी करने लगा और कुतुबुद्दीन गन्ने का रस बनाने वाले ठेले से पानी लेकर पीने लगा। इस बीच सारनाथ से हरहुआ की तरफ आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो व पांडेयपुर से आजमगढ़ की तरफ जा रही कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े कुतुबुद्दीन को कुचल दिया.

हिरासत में चालक

एक आटो से कुतुबुद्दीन को दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में चोलापुर व लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई। बाद में लालपुर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने स्कार्पियो चालक को हिरासत में ले लिया। तीन बच्चों का पिता कुतुबुद्दीन, तीन भाई व तीन बहन में सबसे छोटा था.

हादसे में पत्नी व पुत्र घायल, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

उधर, रोहनिया के बैरवन निवासी 37 वर्षीय धर्मेंद्र पटेल बराई (नएपुर) भांजी की शादी में शामिल होने के बाद बिना हेलमेट लगाए बाइक से पत्नी सावित्री व पांच वर्षीय पुत्र आयुष को लेकर घर लौट रहा था। फूलपुर के नथईपुर तिराहे से थोड़ा आगे बढऩे पर पीछे से सीमेंट लादकर आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे सभी बाइक समेत गिर पड़े। हादसे में धर्मेंद्र का सिर पहिये के नीचे आने से कुचल गया और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी सावित्री को चेहरे व सिर पर गंभीर चोट आई और बेटे का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। गंभीर रूप से घायल मां व बेटे को स्थानीय लोंगो की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद वैवाहिक कार्यक्रम से पीछे से आ रहे भाई व स्वजन भी मौके पर पहुच गए और रोने बिलखने लगे। वही क्षुब्ध ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर बाबतपुर- जमालापुर मार्ग पर बांस बल्ली लगाकर चक्का जाम कर दिया। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे रहे.

विधायक भी मौके पर पहुंचे

रोहनिया विधायक सुनील पटेल भी मौके पर पहुंचे और स्वजन को सांत्वना देने के साथ लोगों से घटना की जानकारी ली। लगभग चार घंटे की जद्दोजहद के बाद भीड़ अचानक उग्र हो गई और ट्रक में तोड$फोड़ कर आग लगाने का प्रयास किया तो पुलिस को लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को खदेडऩा पड़ा। नियमानुसार पुलिस कार्रवाई के साथ ही पीडि़त परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन पर दोपहर जाम समाप्त हुआ। मौके पर एसीपी अमित पांडेय, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, चौकी इंचार्ज विवेक पाठक मोर्चा संभाले रहे.

Posted By: Inextlive