कांवड़ मार्ग नहीं खुलेंगी मीट-मछली की दुकानें टूटे मार्गों को किया जाएगा चकाचक कड़ी सुरक्षा में होगा सावन मेला चार जोन और 11 सेक्टर में बंटेगा साफ-सफाई के साथ प्रतिदिन किया जाएगा चूने का छिड़काव

वाराणसी (ब्यूरो)बाबा औघड़दानी की नगरी काशी में कांवरियों का सावन बड़ा मनभावन होगा। इसकी तैयारी अभी से परवान चढऩे लगी है। सावन का महीना चार जुलाई से शुरू हो रहा है। लाखों की संख्या में आने वाले कांवरियों को कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। उनके रास्ते में पडऩे वाले मीट, मांस मछली की दुकानें बंद रहेंगी, ताकि उनकी भावनाएं आहत न हो। मार्ग भी चकाचक होंगे। इसके लिए नगर निगम ने रोडमैप तैयार कर लिया है। बाबा विश्वनाथ धाम जाने वाले जितने भी मार्ग हैं, उन पर साफ-सफाई का पुख्ता इंतजाम किया गया है। उधर, कड़ी सुरक्षा में होगा सावन मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसे चार जोन और 11 सेक्टर में बांटा जाएगा.

इन मार्गों पर विशेष नजर

नगर निगम की टीम की कांवड़ यात्रा के दौरान विशेष नजर रहेगी। मदनपुरा, जैतपुरा, अलईपुरा, बजरडीहा, कोयलाबाजार, चौह_ा, नई सड़क, औरंगाबाद, सोनिया, इंग्लिशियालाइन समेत दो दर्जन से अधिक ऐसे मार्ग पर नगर निगम के अफसरों ने ड्यूटी लगा दी है। इस बार सावन का महीना दो महीने तक चलेगा। इसको ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाएगी.

टीम चलाएगी अभियान

नगर आयुक्त का कहना है कि कांवरिये जिस मार्ग से आएंगे, उन पर जितनी भी मीट-मांस की दुकानें चल रही हैं, अभियान चलाकर बंद करवाया जाएगा। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। इसमें नगर निगम के प्रवर्तन दल की भी टीम रहेगी जो मांस की दुकानों पर जाकर उन्हें बंद करवाएंगी। इसके पहले मांस व मीट के दुकानदारों को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के बाद भी मीट, मांस और मछली की दुकानें नहीं बंद करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ड्रोन से भी की जाएगी निगरानी

मेला क्षेत्र को चार जोन और 11 सेक्टर में बांटकर 100 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भीड़ पर नजर रखी जाएगी। 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना के दृष्टिगत सुरक्षा, ट्रैफिक चक्रव्यूह मजबूत होगा। नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी। वर्तमान की जरूरतें और गत वर्ष की दुश्वारियों को ध्यान में रख व्यवस्थाएं अपडेट की जाएंगी.

इन मार्गों पर पैदल होगी आवाजाही

मैदागिन से गोदौलिया, रामापुरा से दशाश्वमेध और शिवाला तिरहा (ब्राडवे होटल) तक सिर्फ पैदल श्रद्धालुओं की आवाजाही हो सकेगी। बाइक और साइकिल सवार भी किसी तरह प्रवेश नहीं पा सकेंगे। दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग के इंतजाम भी होंगे। ट्रैफिक और सिविल पुलिस मेला के दौरान अलर्ट रहेगी.

जल पुलिस को बैरिकेङ्क्षडग और सुरक्षा का जिम्मा

गांगा घाटों पर भी भीड़ उमड़ती है। बैरिकेङ्क्षडग लगने से स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को खतरा नहीं होगा। जल पुलिस की निगरानी से लोग इत्मीनान में स्नान कर सकेंगे। सावन मेला सहायता केंद्र, स्वास्थ्य सहायता केंद्र खुलेंगे.

अतिक्रमण हटेंगे, जारी होंगे लाइसेंस

श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसके लिए सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। अबकी दुकानदार लाइसेंस प्राप्त कर के ही मेले में दुकान लगा सकेंगे। ट्रैफिक के ²ष्टिगत ये दुकानें भी मेला क्षेत्र से थोड़ी दूरी पर होंगी.

गर्भगृह और मंदिर परिसर में निगहबानी

मंदिर परिसर, गर्भगृह में वर्तमान व्यवस्था के अलावा अतिरिक्त कैमरे भी लगेंगे। मेला क्षेत्र में सौ से ज्यादा उच्च क्षमता के कैमरे लगाए जाएंगे। तैयारी एक-एक गतिविधि पर नजर रखने की है। महिला और पुलिस के जवान सादी वर्दी में भ्रमणशील रहेंगे। मेला क्षेत्र के जोन अपर पुलिस आयुक्त और सेक्टर सहायक पुलिस आयुक्त संभालेंगे.

अबकी मलमास के कारण सावन 59 दिनों का होने से मुकम्मल सुरक्षा का रोडमैप तैयार किया गया है। आठ सोमवार पडऩे से दिवस खास के लिए सुरक्षा प्लान भी विशेष होगा.

आरएस गौतम, पुलिस उपायुक्त, काशी जोन

सावन के महीने में कावड़ यात्रा में कांवरियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए कांवड़ यात्रा में पडऩे वाले मीट-मांस की दुकानें बंद कराई जाएंगी। इसके लिए नगर निगम की टीम तैयार की जा रही है.

शिपू गिरी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive