-संस्कृत बोर्ड में पहले दिन आज प्रैक्टिकल एग्जाम, पांच से लिखित परीक्षा

-सेंटर पर पहुंची पेप5र व कॉपियां, फ्लाइंग स्क्वॉड गठित

VARANASI

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का एग्जाम एक मार्च से शुरू होगा। पहले दिन प्रैक्टिकल एग्जाम होगा। प्रथमा (कक्षा-आठ), पूर्व मध्यमा (कक्षा नौ व दस), उत्तर मध्यमा (कक्षा 11 व 12) की लिखित परीक्षाएं पांच से 15 मार्च तक दो शिफ्ट में होगी। बनारस व चंदौली के 7117 परीक्षार्थियों के लिए 16 सेंटर्स बनाए गए हैं। अर्दली बाजार स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से सादी कॉपियों व क्वैश्चंस पेपर का वितरण भी शुरू कर दिया गया है। पहले दिन गाजीपुर व जौनपुर के सेंटर्स को कापियां वितरित की गई। जेडी अजय कुमार द्विवेदी के मुताबिक शुचितापूर्वक परीक्षा कराने के लिए सीसी कैमरा लगे विद्यालयों को प्राथमिकता के आधार पर सेंटर बनाया गया है। वहीं नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड भी गठित की गयी है। बताया कि सेंटर के 100 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगा। सेंटर पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा।

केंद्र व परीक्षार्थियों की संख्या

डिस्ट्रिक्ट सेंटर परीक्षार्थी

वाराणसी 15 6396

चंदौली 01 721

Posted By: Inextlive