--BHU में निकाला मार्च, IIT में वापस लेने की उठाई मांग

-सामाजिक संगठनों ने बीएचयू गेट पर चलाया सिग्नेचर कैंप

VARANASI

आईआईटी, बीएचयू से हटाए गए विजिटिंग प्रोफेसर डॉ। संदीप पांडेय के समर्थन में आईआईटी के स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आये हैं। शुक्रवार को आईआईटी एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ स्टूडेंट्स ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डॉ। संदीप की बर्खास्तगी को वापस लेने की मांग की। विरोध में कैंडिल मार्च निकाला।

मांगा मिनट टू मिनट ब्योरा

प्रदर्शन में शामिल होने आये डॉ। संदीप ने बोर्ड ऑफ गवर्नेस की मीटिंग का मिनट टू मिनट ब्योरा मांगा है। डॉ। पांडेय ने अपने ऊपर लगाए गए नक्सल समर्थन एवं देशद्रोह के आरोप को खारिज किया। कहा कि मुझे कार्य करने से मना तो कर दिया गया है, लेकिन इसका कारण नहीं बताया जा रहा है। चेतावनी दी कि अगर उनको फिर से वापस नहीं रखा गया तो ख्भ् जनवरी को बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने आईआईटी के डायरेक्टर प्रो। राजीव संगल को संबोधित एक मांग पत्र भी सौंपा। इसके अलावा बीएचयू गेट पर स्वराज अभियान के बैनर तले डॉ। संदीप पाण्डेय के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बड़ी संख्या में लोग अभियान में शामिल हुए। नेतृत्व बीएचयू के पूर्व छात्र नेता सुनील यादव ने किया। एसपी राय, सतीश सिंह, जागृति राही, प्रो। चौथी राम यादव, पारमिता, धनंजय त्रिपाठी, सोमनाथ त्रिपाठी, वल्लभाचार्य पाण्डेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

Posted By: Inextlive