केदार घाट पर भूमानंद तीर्थ महाराज का 31वां आराधना निर्वाण दिवस महोत्सव आयोजित


वाराणसी (ब्यूरो)प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि काशी में भूमा मठ केदारघाट में गंगा तट पर गंगा के सम्मुख नटराज की प्रतिमा कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बहुत पहले देवनागर हरिद्वार में भी स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज से आशीर्वाद मिल चुका है। बाबा भोलेनाथ की नगरी में अब गंगा के सम्मुख नटराज मूर्ति का अनावरण अद्भुत है। यह बातें वे शुक्रवार को केदार घाट स्थित भूमा अध्यात्म पीठम मठ में अनंत श्री विभूषित स्वामी भूमानंद तीर्थ महाराज के 31वें आराधना (निर्वाण) दिवस के अवसर पर मठ में स्थापित गंगा के सम्मुख अमृत कलश पर 25 फीट ऊंची नटराज मूर्ति अनावरण समारोह में अनावरण के बाद मठ में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर भूमा पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे.

14 बार डमरू बजाया

मठ के प्रभारी सर्वेश्वर ब्रह्मचारी ने कहा कि भगवान नटराज ने जगत के कल्याण व सनातन धर्म के उद्धार के लिए 14 बार डमरू बजाया। आज सनातन धर्म के उद्धार के लिए जो भी लोग लगे हैं। संत, महात्मा, नेता, अफसर उनके लिए आभार है.

यह रहे मौजूद

कथा प्रवक्ता डॉ। श्याम सुंदर पारासर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्य मंत्री रविंद्र कुमार जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत अजय गर्ग, पं। सतीश चंद्र मिश्र, राधेश्याम पवन, सुभाष, मदन शर्मा, विपुल गर्ग, डॉ नागेंद्र त्रिवेदी, पंडित पारसनाथ उपाध्याय, सचिन सनातनी, डॉक्टर विनय कुमार मिश्रा, चल्ला सुब्बाराव, दीपक तिवारी, सुनील मौजूद थे.

Posted By: Inextlive