ठाट-बाट से निकली साई बाबा की शोभायात्रा
-15 रथों पर सजी झांकियां, पांच घोड़ों पर सजे देव स्वरूप
नदेसर स्थित मंदिर से मंगलवार को राजसी ठाट-बाट के साथ साई बाबा की पालकी शोभायात्रा निकली। इसमें 15 रथों पर झांकियां तो पांच घोड़ों पर देव विग्रहों के स्वरूप सजे। मुखौटा पहन करतब दिखाया तो भक्तों ने पीला-केसरिया झंडा फहराया। डीजे व भांगड़ा बैंड पर दो किमी तक श्रद्धालु दल झूमता नजर आया। घौसाबाद, चौकाघाट, तेलियाबाग, अंधरापुल, नदेसर चौराहा, आइजी दफ्तर, मिंट हाउस, राजा बाजार होते यात्रा फिर से साई मंदिर पहुंची। जहां बाबा की महाआरती की गई। दोपहर से रात तक भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद लिया। फूलों व बिजली के झालरों से सजा परिसर जयकारे से गूंजता रहा। किया गया अभिनंदनशाम को विशेष योगदान व समाज सेवा में अग्रणी लोगों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान भजन संध्या में कलाकारों ने साई बाबा की महिमा का बखान किया। चीफ गेस्ट पद्मश्री डा। रजनीकांत और संजय सरीन, भगीरथ जालान, राजकुमार शर्मा, श्रीप्रकाश पांडेय, अनिल यादव मौजूद रहे। संचालन व संयोजन ओम् साई सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अखिलेश सिंह और त्रिलोकीनाथ खत्री, अजीत सिंह, राहुल प्रकाश ,पं। अखिलेश तिवारी, मनोज शर्मा, मुन्ना माली, डा। अविनाश सिंह, राहुल राज, सुजीत गुप्ता आदि ने सहयोग किया।