रुद्राक्ष में एक मिनट के लगेंगे 1666
तीन घंटे का तीन लाख होगा रुद्राक्ष का किराया
-वैवाहिक, त्रयोदशाह व राजनीतिक समारोह से रहेगा परहेज -बु¨कग की पूछताछ शुरू, 23 जुलाई से 12 अगस्त तक की आई पार्टियां पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लोकार्पण को लेकर काशीवासियों में जितना उत्साह था, उतने ही उसकी बु¨कग को लेकर रुझान भी आ रहे हैं। लोकार्पण हुए एक दिन भी नहीं बीता कि बु¨कग के लिए पूछताछ केंद्र व्यस्त हो गया। अब तक जिन लोगों ने बु¨कग का भरोसा दिया है उसके अनुसार 23 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक करीब-करीब हर दिन समारोह होंगे। कंपनी ने बु¨कग का रेट तय कर दिया है। इसके लिए तीन घंटे का तीन लाख किराया निर्धारित हुआ है। यानी एक मिनट का चार्ज 1666 रुपये होगा। बु¨कग पर एक घंटे अतिरिक्त समयपार्टियों को आकर्षित करने के लिए स्कीम भी दी जा रही है। इसके तहत तीन घंटे की बु¨कग में एक घंटे अतिरिक्त दिया जाएगा। इसके अलावा ग्रीन रूम व अन्य सुविधाओं के उपयोग के लिए भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। यदि उपलब्ध 1200 कुर्सियों व साउंड सिस्टम के अतिरिक्त कुर्सी व सोफा के अलावा साउंड की मांग की जाएगी तो उसके लिए अलग से चार्ज देना होगा। हालांकि, अब तक किसी भी व्यक्ति या संस्था ने एडवांस नहीं दिया है। इससे संचालन की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी आईएसडब्ल्यूएचसी (इंडियन सैनिटाइजेशन वार्डब्वाय एंड हार्टिकल्चर कांटै्रक्टर) व स्मार्ट सिटी कंपनी के अफसर ने यह बताने से इन्कार कर दिया कि किस समारोह का आयोजन सबसे पहले होगा। वाराणसी स्मार्ट सिटी कंपनी ने निजी कंपनी आईएसडब्ल्यूएचसी से 10 वर्ष का अनुबंध किया है। इसके तहत निजी कंपनी संचालन, मरम्मत, व्यापार की जिम्मेदारी संभालेगी।
स्मार्ट सिटी कंपनी का 37 फीसद शेयर इस रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से एक करोड़ का वार्षिक राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। इसमें स्मार्ट सिटी कंपनी का 37 फीसद शेयर होगा। नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ गौरांग राठी के अनुसार प्रारंभ में रुद्राक्ष की आय लक्ष्य के सापेक्ष संभव नहीं है, इसलिए चरणबद्ध तरीके से लक्ष्य की ओर बढ़ा जाएगा। इसके तहत न्यूनतम 35 लाख तो अधिकतम एक करोड़ रुपये वार्षिक राजस्व मिलने का अनुमान है। इस निधि को सुरक्षित अलग रखा जाएगा। शासन स्तर पर तय होगा कि इसे नगर निगम निधि में सम्मलित किया जाए या फिर अन्य मदों में आरक्षित रहे। देश में नहीं ऐसा कन्वेंशन सेंटरजापान सरकार की अनुदानित राशि 186 करोड़ रुपये से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में जो आडियो विजुअल सिस्टम लगा है, वैसा देश में कहीं नहीं है। मेक इन इंडिया का पूरा ध्यान में रखते हुए विश्वस्तरीय मानकों पर सुविधाएं प्रदान करने के लिए जापान व वियतनाम से भी सामान मंगाए गए हैं। मुख्य हाल में 1200 लोगों के बैठने की सुविधा है जिनके लिए वियतनाम से कुर्सियां मंगाई गई हैं। इसके अलावा कांफ्रेंस के लिए दो छोटे हाल हैं। एक गैलरी है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी लगाने की व्यवस्था है। कार पार्किंग, लाबी, लान आदि रुद्राक्ष की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
फेस्टिवल संग टूर पैकेज भी बिजनेस के मद्देनजर व्यापक ब्लू ¨प्रट बना है। पूरे उत्तर भारत को आकर्षित करने की योजना है, क्योंकि यहां आने-जाने के लिए एयरपोर्ट के साथ ही रेल व सड़क मार्ग की बेहतरीन कनेक्टिविटी है। राष्ट्रीय स्तर के फिल्म फेस्टिवल, अवार्ड समारोह आदि आयोजन को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ पर्यटन को बढ़ावा देने टूर पैकेज भी जोड़ जाएगा। समारोह में आने वाले पैकेज के तहत जल मोटर यान से गंगा में नौका विहार, श्रीकाशी विश्वनाथ दर्शन-पूजन, मान मंदिर, सारनाथ भ्रमण आदि का लाभ उठा सकते हैं। एक भी बुकिंग नहींशुक्रवार सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा। दिनभर करीब 60 से अधिक लोगों ने बु¨कग के बारे में पूछताछ की। नियम की जानकारी भी ली। इन लोगों ने पूछताछ काउंटर पर 23 जुलाई से 12 अगस्त तक अपने आयोजनों के बारे में जानकारी दी, लेकिन किसी ने बुकिंग नहीं कराई।