27 को देव दीपावली की घोषणा के बाद 26 नवंबर की बुकिंग कैंसिल कर रहे पर्यटक होटल व लॉज संचालक नहीं वापस कर रहे पैसे


वाराणसी (ब्यूरो)देव दीपावली की डेट 27 नवंबर क्लीयर होने के बाद एक नया बखेड़ा शुरू हो गया है। पहले 26 या 27 नवंबर को देव दीपावली को लेकर जिच चल रही थी। ऐसी स्थिति में बनारस के होटलों में इन दोनों दिन के लिए बुकिंग की रेट काफी हाई थी। अर्धचंद्राकार घाटों की अद्भुत छटा निहारने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों ने दो दिन की बुकिंग कराई थी, लेकिन प्रशासन की ओर से 27 नवंबर तय होने के बाद पर्यटकों ने 26 नवंबर की बुकिंग कैंसिल करानी शुरू कर दी है। आरोप है कि होटल संचालकों द्वारा पैसा वापस नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद भी हो रहा है। हालांकि ऑफर देकर मामला रफा-दफा किया जा रहा है। उधर, बजड़ा और नाव की बुकिंग पहले से ही देव दीपावली के दिन को लेकर तय है।

सामान्य से चार गुना किराया

काशी की देव दीपावली को देखने के लिए देश और विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। काशी विद्वत परिषद और गंगा घाट समितियों के बीच विवाद के चलते 26 और 27 नवंबर को लेकर असमंजस की स्थिति थी। ऐसे में बाहर से आने वाले पर्यटकों ने इन दोनों दिन के लिए होटलों और गेस्ट हाउस की बुकिंग करा ली। लोगों की डिमांड को देखते हुए होटल संचालकों ने कमरे का रेट चार गुना बढ़ा दिया। हालांकि शहर के बड़े होटलों में अधिकांश रूम बुक हो चुके हैं। छोटे और नये होटलों में अभी कमरे का स्टेटस खाली दिखा रहे हैं.

पर्यटकों को दे रहे ऑफर

देव दीपावली की तिथि 27 नवंबर तय होने के बाद पर्यटकों ने 26 नवंबर की बुकिंग कैंसिल करानी शुरू कर दी है। साथ ही पैसा रिफंड करने की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन होटल संचालक पैसा रिफंड करने की बजाए पर्यटकों को तरह-तरह का ऑफर दे रहे हैं। कोई उसी पैसे पर भविष्य में होटल में रुकने और खाना और घूमना फ्री दे रहा है। कोई आने वाली देव दीपावली या अन्य किसी अवसर पर सामान्य रेट में रूम देेने का ऑफर देकर पर्यटकों को मैनेज कर रहे हैं।

60 फीसद बजड़े भी बुक

देव दीपावली पर देवताओं की अगवानी में दीयों की रोशनी से जगमग गंगा घाटों को निहारने के लिए नावों और बजड़ों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। बहुत से ग्रुप ने पहले से ही बुकिंग करा रखी है। नाव व बजड़े वालों ने दो दिन की बुकिंग नहीं की थी। यह तय था कि जिस दिन देव दीपावली बनेगी, उसी दिन की बुकिंग मानी जाएगी। फिलहाल 27 नवंबर को लेकर करीब 80 फीसदी बजड़ों की बुकिंग हो चुकी है। अभी तक अधिकतम पांच लाख में छोटा बजड़ा बुक होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि बड़े बजड़े करीब दस लाख में बुक होते हैं। देव दीपावली को देखते हुए बजड़ों और नावों के भाव कई गुना तक बढ़ गए हैं। बजड़े की बुकिंग के लिए पांच से छह लाख रुपये तक मांगे जा रहे हैं। वहीं नावों की बुकिंग भी हजारों में हो रही है.

अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कोई पर्यटक की ओर से इस तरह की शिकायत आती है तो बुकिंग कंडीशन को देखते हुए मामले की सुनवाई की जाएगी.

आरएस गौतम, डीसीपी, काशी जोन

Posted By: Inextlive