-सुबह की दोपहर और दोपहर की शाम में आ रही हैं रोडवेज की बसेज, पैसेंजर्स कर रहे हैं हंगामा

VARANASI

कोहरे की मार से बसेज के संचालन पर भी असर पड़ रहा है। जो बस सुबह आनी चाहिये वह दोपहर में और दोपहर वाली रात में बस स्टेशन पर पहुंच रही है। इसको लेकर पैसेंजर्स बस स्टेशन पर हंगामा भी कर रहे हैं।

इस समय लखनऊ-बनारस वाल्वो बस अपने टाइमिंग से तीन से चार घंटे लेट से कैंट बस स्टेशन पर पहुंच रही हैं यही सेम कंडीशन काठमाण्डू-बनारस वाल्वो और नई दिल्ली-बनारस स्कैनिया की भी है।

लखनऊ-बनारस वाल्वो की टाइमिंग बनारस में कैंट रोडवेज बस स्टेशन पर रात साढ़े बजे खुलने की है लेकिन यह वाल्वो बस लखनऊ से चलने के बाद बनारस रात एक से डेढ़ बजे के बीच पहुंच रही हैं। काठमाण्डू टू बनारस वाल्वो की यहां पहुंचने की टाइमिंग दोपहर बाद ढाई बजे है लेकिन यह बस भी शाम छह से सात बजे तक पहुंच रही है। वहीं नई दिल्ली से बनारस आने वाली स्कैनिया बस की टाइमिंग यहां सुबह पांच बजे है लेकिन कोहरे के कारण यह बस दोपहर क्ख् बजे तक पहुंच रही है।

Posted By: Inextlive