वाराणसी परिक्षेत्र से 59 विशेष बसें श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने पहले से की तैयारी


वाराणसी (ब्यूरो)नवरात्र में मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विंध्याचल जाते हैं। पहले दिन शाम तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी रोडवेज ने पहले से अपनी तैयारी की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र से रविवार से विंध्याचल के बीच 59 विशेष बसें चल रही हैं, जो हर आधे घंटे पर कैंट डिपो से उपलब्ध है। यह सेवा 24 अक्तूबर तक चलेगी।

सात डिपो को बसें आवंटित

वाराणसी परिक्षेत्र में सभी सात डिपो को बसें आवंटित कर दी गई हैं। कैंट डिपो से 10, काशी डिपो से 10, वाराणसी (ग्रामीण) डिपो से नौ, जौनपुर डिपो से 10, गाजीपुर डिपो से आठ, चंदौली डिपो से सात व सोनभद्र डिपो से कुल पांच अतिरिक्त बसें संचालित हो रही हैं। सभी डिपो से हर 30 मिनट पर बसें मिल रही हैं। इसके अवाला इन रूटों पर रोजाना चलने वाली बसें भी शामिल रहेंगी। विंध्याचल से वापसी में भी भक्तों को परेशानी नहीं होगी.

195 बसों का होगा संचालन

नवरात्र के मौके पर यूपी रोडवेज 14 अक्टूबर की मध्य रात्रि से 23 अक्टूबर तक 195 बसों का संचालन करेगा। इस दौरान यूपी रोडवेज के प्रयागराज रीजन से विंध्याचल के लिए हर रोज 130 व वाराणसी रीजन से 60 बसों का संचालन की योजना है। नवरात्र के दौरान मिर्जापुर-जौनपुर- आजमगढ़ रूट पर 25 बस, मिर्जापुर- विंध्याचल-प्रयागराज रूट पर 50 बसें नियमित रूप से संचालित होंगी। इसमें 23 बसें मिर्जापुर डिपो की और 27 जीरो रोड डिपो की रहेंगी। मिर्जापुर-घोरावल रूट पर दफा पांच, मिर्जापुर-राबर्टसगंज रूट पर 30, मिर्जापुर-हनुमना, प्रतापगढ़-प्रयागराज-विध्याचल, लालगंज प्रयागराज-विंध्याचल और बादशाहपुर प्रयागराज-विंध्याचल रूट पर पांच-पांच अतिरिक्त बसें चलेंगी.

नवरात्र में वाराणसी और आसपास जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु विंध्याचल जाते हैं। अनुमानित भीड़ को देखते हुए रोडवेज की ओर से विशेष बसें चलाई जा रही हैं, जो सभी डिपो से हर 30 मिनट पर पब्लिक उपलब्ध होंगी.

गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज

Posted By: Inextlive