दोपहर में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा लोगों ने बाहर निकलने से किया परहेज आज 44 डिग्री के पास पहुंच सकता है पारा दो दिन बाद छाएंगे बादल भीषण गर्मी में बिजली के लोड से जले ट्रांसफार्मर

वाराणसी (ब्यूरो)भीषण गर्मी की मार से लोग बेहाल हो रहे हैं। रविवार को भरी दुपहरिया में सिटी की सड़कें धधकती रही। सड़कों पर पसरा सन्नाटा इस बात का गवा था कि गर्मी अपने चरम सीमा पर है। चिलचिलाती धूप ने हर किसी को बेहाल कर रखा है। ज्यादातर लोग घर से बाहर निकलने से परहेज करते रहे और जो निकल भी रहे थे, उनकी इस कड़ी धूप में हालत पस्त हो जा रही है। मौसम विभाग के एक्सपर्ट की माने तो गर्म हवा 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है, जो कि चिलचिलाती धूप में लू की तरह से कहर बरपा रही है। पारा 42-43 डिग्री के पार जा रहा है। वहीं, हवा में नमी बढऩे से अब शाम तक उमस भी बढऩे लगी है। ऐसे में लोगों का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है। शहर की ट्रैफिक में गाडिय़ों के एसी से निकलती गर्म हवाएं भी सड़कों को और हीट कर रही है।

दो दिन बाद बदलेगा मौसम

ऐसे मौसम में बनारस घुमने आने वाले पर्यटकों के भी पसीने छूट रहे है। गर्मी के मारे पर्यटक भी दोपहर में घूमने से परहेज कर रहे है। हालांकि, इस भीषण गर्मी के बीच बनारस के लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी बात यह है कि अगले दो दिन कुछ राहत जरुर मिलेगी। दो दिन बाद मौसम में बदलाव का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक डॉ। एसएन पांडेय ने बताया कि इस साल मई में यह पहला दिन है जब पारा 43.6 दर्ज किया गया है। सोमवार को पारा 44 को पार कर सकता है। इसके बाद मौसम में बदलाव होगा। मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 23 मई से 4 दिन तक आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। फिलहाल 22 मई को मौसम साफ रहेगा। सोमवार को भी कड़ी धूप निकली रहेगी.

बढ़ी लोड तो ट्रांसफार्मर में लगी आग

भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत बढ़ गई है। इस कारण ट्रांसफर्मर ज्यादा लोड नहीं संभाल पा रहे हैं। रविवार को सारनाथ के एक रेस्टोरेंट के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सप्लाई बंद कर ट्रांसफार्मर में लगे आग को बुझाया। दरअसल गर्मी के चलते एसी, फ्रि ज, कूलर आदि संख्या बढ़ गई है। इससे ट्रांसफर्मरों पर जरूरत से ज्यादा लोड़ पड़ रहा है। जिसके कारण उनमें आग लग जा रही है।

पारा सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा

बनारस में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री ऊपर 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। वहीं रविवार सुबह से पारा 36 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा, जो दोपहर और शाम तक 43 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। इधर सिटी में बढ़ती गर्मी के से हीट स्ट्रोक का खतरा काफी बढ़ गया है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि दिन में 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाहर निकलने से परहेज करें। जब बहुत जरुरी हो तभी घर से बाहर निकलें। बच्चों को भी पूरे बाह का कपड़ा और पूरी तरह से कवर कर ही बाहर निकलने दें.

Posted By: Inextlive