सीरगोवर्धन करखियांव में प्रस्तावित जनसभाओं के लिए रोडमैप तैयार


वाराणसी (ब्यूरो)22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक महीने पश्चात 22 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी का काशी आगमन हो रहा है। पीएम के काशी आगमन पर भाजपा ने उनके भव्य स्वागत व जनसभा के साथ ही सभी कार्यक्रमों की सफलता के लिए सर्किट हाउस में शुक्रवार को पदाधिकारियों की बैठक में रोडमैप तैयार किया। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि संगठन ने तय किया है कि हम अपने सांसद और देश के पीएम का भव्य स्वागत करेंगे। 23 फरवरी को पीएम मोदी की सीरगोवर्धन, करखियांव दोनों स्थानों पर आयोजित जनसभा में वाराणसी जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। महानगर के कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ सीरगोवर्धन की जनसभा में भाग लेंगे। अजगरा, पिंडरा, सेवापुरी, रोहनियां व शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ करखियांव की जनसभा में भाग लेंगे। बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने किया.

करखियांव का किया दौरा

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पीएम की करखियांव में होने वाली जनसभा स्थल का दौरा किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं संग बनास डेयरी का अवलोकन किया.

Posted By: Inextlive