सिगरा-रथयात्रा मार्ग पर घंटों लगा रहा जाम ट्रैफिक करना पड़ा डायवर्ट स्कूटी सवार गड्ढे में गिरने से बचा


वाराणसी (ब्यूरो)सिगरा चौराहे से रथयात्रा मार्ग पर सोमवार को तेज आवाज के साथ सड़क धंसने से हड़कंप मच गई। सड़क धंसने से हुए गड्ढे में गिरने से स्कूटी सवार बाल-बाल बचा। शहर के व्यस्तम मार्ग में से एक पर अचानक ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। इससे मलदहिया, सिगरा कनेक्टिंग मार्ग पर घंटों लोगों को परेशान होना पड़ा। सड़क धंसने से दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.

ये है व्यस्तम मार्ग

सिगरा चौराहे से रथयात्रा मार्ग काफी व्यस्त माग है। इस सड़क से प्रतिदिन लाखों लोगों का आना जाना रहता है। बीचएयू, डीएलडब्ल्यू, मंडुआडीह समेत एक एरिया में जाने का मार्ग यही है। ऐसे में यह मार्ग धंस जाने से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी।

दो बजे धंसी सड़क

दोपहर दो बजे के आसपास अचानक सिगरा चौराहे के पास तेज आवाज के साथ लगभग 100 वर्ग फीट सड़क धंस गयी। सड़क धंसने से वहां पर बड़ा गड्डा बन गया। इसकी जानकारी मिलते ही चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी वहां पहुंच गये और उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिद्धगिरी बाग की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट करने लगे। पुलिसकमियों ने चौराहे के पास बैरकेडिंग कर दोनों तरफ के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। इसके बाद यहां पर और जाम लगने लगा। था।

रिस रहा था पानी

सड़क के अंदर अंदर पिछले कई दिनों से पानी रिस रहा था लेकिन इसका अनुमान किसी भी विभाग को नहीं लग पाया। सोमवार को सड़क धंस गयी। सड़क धंसने के बाद नीचे गड्ढे में पानी दिखने लगा।

रात तक रहा जाम

सड़क धंसने से सिगरा रथयात्रा मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। मलदहिया से आगे जाने पर आईपी मॉल सिगरा के थोड़ा पहले से ही जाम लग गया था। शाम को भीड़ बढ़ी और ही स्थिति भयावह हो गयी। जाम इतना अधिक लग गया की वाहनों की कतार सिंह मेडिकल हास्पिटल तक पहुंच गयी। स्थिनि इतनी खराब थी कि लोगों को काफी देर तक अपने वाहन को बंद करना पड़ा। यही हाल रथयात्रा मार्ग पर देखने को मिला। यहां पर जाम लगने से कमच्छा, भेलूपुर तक का ट्रैफिक प्रभावित हो गया। जबकि दूसरी तरफ महमूरगंज तक जाम लगा रहा।

सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करायी जाएगी। इसके लिए संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया है.

केके सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी

Posted By: Inextlive