-जंसा में नातिन की शादी से पहले बधावा लेकर आ रहे परिवार के लोगों को नशे में धुत बोलेरो चालक ने रौंदा

-महिला की मौत, ढाई दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, तीन की हालत सीरियस

VARANASI

घर में खुशी का माहौल था। हर कोई हंसी खुशी के बीच नाचते गाते हुए बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था। मंगलवार को शादी से पहले ननिहाल से बधावा लेकर नाना संग परिवारवाले पैदल ही नाचते गाते हुए आ रहे थे लेकिन इससे पहले ही खुशी का ये माहौल मातम में बदल गया। नशे में धुत एक बोलेरो चालक ने बधावा लेकर आ रहे लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि ढाई दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत सीरियस है। हादसा करने वाली बोलेरो भी बाद में खाई में जा गिरी।

मच गया हंगामा

जंसा थाना क्षेत्र के आपी गांव निवासी रमेश राम के घर सोमवार को उनकी बेटी सुमन की शादी की तैयारी चल रही थी। रमेश के ससुराल राम गढ़ चुनार से रिश्तेदार व लड़की के परिवार के लोग बधावा लेकर बैंड बाजे के साथ नाचते गाते रमेश प्रसाद के घर आरहे थे। इस बीच नशे में धुत रमेश का साला बबलू व चालक राजेंद्र पीछे से तेज रफ्तार में बोलेरो लेकर आये और नाचने गाने वालों पर गाड़ी चढ़ाते हुए उसे भगाने लगे। इस दौरान गाड़ी पर नियंत्रण खो गया और बोलेरो भी खाई में गिर गई।

चीख पुकार से थर्राया इलाका

हादसा होते ही खुशी में लीन लोगों के गाने बजाने की आवाज चीख पुकार में तब्दील हो गई। चारों तरफ हादसे में घायल हुए लोग रोड पर खून से लथपथ नजर आये। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को उठाकर अस्पताल भेजना शुरू किया। बोलेरो सवार, चालक और बबलू भी घायल पड़े थे। इनको भी अस्पताल पहुंचाया गया। कुल फ्भ् लोग घायल हुए हैं। इनमें से तीन गंभीर घायलों को दूसरे अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान घायल सुशीला देवी (फ्0 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि घायल अन्नू (म् वर्ष), मुन्नी (म् वर्ष), निशा (क्0 वर्ष), मौसम (क्क् वर्ष), नीलू (9 वर्ष), खुशबु (क्ख् वर्ष), फूलकुमारी (फ्0 वर्ष), आशु (क्भ् वर्ष), माधुरी (क्ख् वर्ष), काजल (क्भ् वर्ष), सुभावती (फ्0 वर्ष) का इलाज जारी है।

नशे में दब गया एक्सीलेटर

एसओ जंसा के अनुसार चालक नशे में था उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया जिसके चलते यह हादसा हुआ। बोलेरो चालक राजेन्द्र और बबलू का इलाज कराने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।

Posted By: Inextlive