घायलों को लिटा दिया रोड पर
-मैजिक के धक्के से बाइक सवार हुए थे दो जख्मी
-आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों घायलों को रोड पर रखकर लगाया जाम, एंबुलेंस पर किया पथराव चकिया (चंदौली): नगर से सटे सोनहुल गांव के पास मंगलवार की सुबह मैजिक के धक्के से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद भी तत्काल एंबुलेंस व पुलिस के नहीं पहुंच पाने से आक्रोशित लोगों ने चकिया मुगलसराय सड़क मार्ग पर घायलों को लिटाकर चक्का जाम कर दिया। इस बीच आक्रामक हुए ग्रामीणों ने एंबुलेंस के पहुंचने पर पथराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को कब्जे में लेकर संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। हालत गंभीर होने पर घायलों को ट्रामा सेंटर(वाराणसी) भेज दिया गया। एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंसबिहार प्रांत के भरारी गांव निवासी विजय विश्वकर्मा(40 वर्ष) व इलिया थाना क्षेत्र के बराव गांव निवासी बहादुर चौहान (35 वर्ष) बाइक से शेरवा(मिर्जापुर) को जा रहे थे। बाइक सवार सोनहुल गांव के पास पहुंचे ही थे कि सवारियों से भरी मुगलसराय की ओर से आ रही मैजिक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार दो युवक गिरकर गंभीर रुप से चोटिल हो गए। ग्रामीणों ने सूचना 100 व 108 नंबर पर दी। करीब घंटे भर बाद हो जाने के बाद भी एंबुलेंस व पुलिस नहीं पहुंची तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
बन आई जान पर आक्रोशित लोग घायल युवकों को अस्पताल भेजने के बंदोबस्त करने के बजाय उन्हें सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस पर पथराव शुरू कर दिया। हालांकि पथराव से कोई जख्मी नहीं हुआ। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए उपजिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र व कोतवाल आनंद सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर घायलों को अपने कब्जे में लेकर संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि सड़क पर गति अवरोधक बनवाया जाएगा। साथ ही मैजिक संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस आश्वासन पर दो घंटे बाद चक्का जाम समाप्त हुआ और आवागमन चालू हुआ।