बस तेरा ही सहारा
वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस से लेकर पश्चिम बंगाल तक रेलवे स्टेशनों पर री मॉडलिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते बेगमपुरा एक्स। से जम्मू, काशी महाकाल एक्स। से उज्जैन, अहमदाबाद एक्स। से गुजरात और मरुधर एक्स। से जयपुर जाने वाले यात्रियों की फजीहत बढ़ गई है। इन रूट पर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन पकडऩे के लिए डेढ़ सौ किमी तक बस से सफर करना पड़ रहा है। उधर, कटिहार रेल मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर री-मॉडलिंग का कार्य चल रहा है, इसके चलते एनजेपी से दिल्ली जाने वाली राजधानी समेत कई ट्रेनों का रूट बदल गया है। यही स्थिति बनारस से एनजेपी रूट की है। इन रूटों पर जाने वाले अधिकतर यात्रियों ने ट्रेनों को छोड़कर बस से सफर शुरू कर दिया है.
लग्जरी बसों की भरमारकैंट रेलवे स्टेशन पर री मॉडलिंग का कार्य चलने से ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ गया है। इसके चलते हर दिन 10 हजार से अधिक यात्रियों ने बसों से सफर शुरू कर दिया है। अचानक यात्रियों की भीड़ बढऩे के चलते तमाम बस टूर ऑपरेटरों ने लग्जरी बसों की संख्या बढ़ा दी है। ये बसें दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, आगरा, जम्मू, कोलकाता, रांची आदि शहरों के लिए फर्राटा भर रही हैं। यात्रियों की भरमार होने के बावजूद बस टूर ऑपरेटर टिकट बुकिंग में 10 से 30 फीसद तक छूट भी दे रहे हैं.
रोडवेज ने लगाई अतिरिक्त बसें बनारस में 15 अक्टूबर तक कैंट जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ गया है। कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है और कई गाडिय़ां रद कर दी गई हैं। यात्रियों की मुश्किलें देखते हुए रोडवेज विभाग ने राहत देने की तैयारी शुरू कर दी है। वाराणसी से जम्मू तक चलने वाली बेगमपुरा एक्स, वाराणसी से उज्जैन जाने वाली काशी महाकाल एक्स। वाराणसी से गुजरात तक अहमदाबाद एक्स। और वाराणसी से जयपुर तक जाने वाली मरुधर एक्स। अब कैंट से नहीं, बल्कि सुल्तानपुर से चल रही हैं। इसे देखते हुए रोडवेज ने सुल्तानपुर के लिए 40 बसें लगा दी हैं। यही नहीं, हर आधे घंटे पर अन्य रूटों पर भी अतिरिक्त बसें बच रही हैं। यात्रियों की जरूरत को देखते हुए लंबी दूरी के लिए बसें चलाने की तैयारी चल रही हैं। लोहता व शिवपुर के लिए सिटी बसेंलंबी दूरी के साथ शहर में संचालित ई-बसों को शिवपुर और लोहता रूट पर बढ़ाया गया है। छोटी व बड़ी लाइन कई ट्रेनें कैंट नहीं आ रही हैं, इनका स्टापेज शिवपुर और लोहता तक ही सीमित कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में यात्रियों की सहूलियत के लिए ई-बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। शटल सुपरफास्ट पकडऩे के लिए बड़ी संख्या में लोग ई-बस से शिवपुर स्टेशन पहुंच रहे हैं। इसी तरह वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस पकडऩे के लिए लोहता स्टेशन जा रहे हैं.
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए सुल्तानपुर के लिए 40 बसें लगाई गई हैं। इसी तरह गाजीपुर समेत अन्य रूटों पर भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। यात्रियों की डिमांड पर लंबी रूटों पर भी रोडवेज बस चलाने की तैयारी चल रही है. गौरव वर्मा, आरएम, रोडवेज कैंट स्टेशन पर री मॉडलिंग का काम शुरू होने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में यात्रियों का रूख बसों की तरफ हुआ है। यात्रियों की डिमांड पर दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर, आगरा, जम्मू, कोलकाता, रांची के लिए कई लग्जरी बसें लगाई गई हैं। आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी. मोहित गुप्ता, बस टूर ऑपरेटर