बीएचयू में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
वाराणसी (ब्यूरो)। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में काशी ङ्क्षहदू विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो गई है। पंजीकरण ङ्क्षलक 27 जून मंगलवार की शाम सात बजे से सक्रिय हो गया है। जो अभ्यर्थी एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी 2023 परीक्षा में शामिल हुए हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र हैं, वे आवश्यक शुल्क का भुगतान करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह सुविधा 16 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी। पंजीकृत अभ्यर्थियों को ही बीएचयू प्रवेश देगा। इसके लिए उन्हें बीएचयू के प्रवेश पोर्टल पर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीईटी) पर जाकर क्लिक फार रजिस्ट्रेशन ङ्क्षलक पर क्लिक करना होगा.
बुलेटिन 2023 को ध्यान से पढ़ेंबीएचयू प्रशासन ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे फार्म भरने से पहले वेब पोर्टल पर उपलब्ध बीएचयू पीजी सूचना बुलेटिन 2023 को ध्यान से पढ़ लें तथा सभी आवश्यक विवरणों की जांच कर लें। आवेदकों के लिए बीएचयू में प्रवेश के लिए पंजीकरण कैसे करेंÓ शीर्षक से एक हेल्प फाइल भी प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। आवेदकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी दिए गए हैं.