36 प्रोजेक्ट शुरू 130 को धरातल पर उतारने की तैयारी 1037 करोड़ के प्रोजेक्ट में 2798 लोगों को मिला रोजगार


वाराणसी (ब्यूरो)एमएसएमई सेक्टर में मोहित रस्तोगी को न्यू प्रोडक्ट मैनेजर का जॉब और साढ़े आठ लाख सालाना पैकेज मिला है। संतोष ओझा को एफएमजी यूनिट में बतौर जीएम सात लाख का सालाना पैकेज की नौकरी मिली। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की तरह वाराणसी में इंडस्ट्री के लिए रेड कार्पेट बिछने लगा है। मोहित और संतोष की तरह सुनील पटेल, दिग्विजय पांडेय, राजीव मोहन समेत एक हजार से अधिक यंगस्टर्स को रोजगार मिला है। लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में उद्योगपतियों ने वाराणसी में कुल 15358.81 करोड़ की 130 योजनाओं का प्रजेंटेशन दिया था। इसमें 1037 करोड़ के 36 प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है। इन यूनिट में करीब 2798 लोगों को रोजगार भी मिला है। काशी में अच्छा सेलेरी पैकेज और पोजिशन मिलने की वजह से अब युवाओं का पलायन भी कम होगा.

75 प्रोजेक्ट भी जल्द शुरू होंगे

प्रदेश सरकार की औद्योगिक नीतियों और माफिया पर नकेल कसने के बाद काशी में उद्योगपतियों का रुझान तेजी से बढ़ा है। अपराधियों का गढ़ कहे जाने वाला पूर्वांचल अब उद्योग धंधों का हब बनता जा रहा है। उत्तर भारत का गेटवे कहे जाने वाले वाराणसी में निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ा है। इसका नतीजा भी धरातल पर दिखने लगा है। जीबीसी 4.0 में आए 15358.81 करोड़ के 130 निवेशकों में से 36 निवेशकों के 1037 करोड़ के निवेश के प्रोजेक्ट ऑपरेशनल हो चुके है, जबकि 75 निवेशकों के प्रोजेक्ट भूमि निर्माणाधीन हैं, जो जल्दी ही उत्पादन करने लगेंगे। शेष बचे हुए निवेशकों का भूमि आदि संबंधित काम जल्द ही हो जाएगा.

पर्यटन सेक्टर में 449 करोड़ का निवेश

धरातल पर उतरी 36 कंपनियों में से सबसे ज्यादा टेक्निकल एजुकेशन, एमएसएमई और निर्यात विभाग की 10-10 कंपनियां हैं। इसमें सबसे ज्यादा 449 करोड़ का निवेश पर्यटन सेक्टर में हुआ है। सबसे ज्यादा 990 लोगों को रोजगार एमएसएमई और निर्यात विभाग में मिला है। करिखयांव, चांदपुर, रामनगर, लहरतारा, चित्तईपुर, अखरी बाइपास, मोहनसराय, राजातालाब समेत कई इलाकों में इंडस्ट्री तेज से विकसित हो रहा है।

वाराणसी में एमएसएमई सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है। एमबीए करने के बाद पुणे में नौकरी तलाश रहा था। इसी बीच में सीनियर से बनारस में ही न्यू प्रोडक्ट मैनेजर के जॉब की जानकारी हुई। इंटरव्यू दिया और मेरा सलेक्शन हो गया.

मोहित रस्तोगी

करखियांव स्थित एफएमजी यूनिट में बतौर जीएम का जॉब मिला है। सात लाख का सालाना पैकेज है। अब तो बनारस में अच्छा पैकेज मिल रहा है। इसलिए अब मेरे जैसे यंगस्टर्स को दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम जाने की जरूरत नहीं है।

संतोष ओझा

वाराणसी में 36 निवेशकों की ओर से 1037 करोड़ का प्रोजेक्ट ऑपरेशनल हो चुका है। 75 निवेशकों के प्रोजेक्ट में स्ट्रेक्चर खड़ा हो रहा है, जो जल्दी ही उत्पादन करने लगेंगे। शेष निवेशकों का भूमि आदि संबंधित काम जल्द ही हो जाएगा.

मोहन शर्मा, उपायुक्त, उद्योग

Posted By: Inextlive