काशी से शुरू हुई अयोध्या की तैयारी
वाराणसी (ब्यूरो)। कोरोना काल में श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के बाद अपार भीड़ उमड़ी थी। भव्य-नव्य धाम को निहारने के लिए अब भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच अयोध्या में अगले साल जनवरी में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। श्रीराम के दर्शन को अपार भीड़ उमड़ेगी। इसी को लेकर रोडवेज और रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान रामलला के दर्शन कराने को रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा तो रोडवेज की तरफ से हर आधे घंटे पर बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
चलेगी मेमू, बढ़ेंगी बसेंअयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर के गर्भगृह में जनवरी 2024 के तीसरे हफ्ते में रामलला के विराजमान होने की संभावना है। रामलला के विराजित होते ही मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे की संभावना है। इसके मद्देनजर रोडवेज के साथ रेलवे भी तैयारियों में जुट गया है। अयोध्या पहुंचने में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए उत्तर रेलवे स्पेशल मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। उत्तर रेलवे जहां विभिन्न स्टेशनों से मेमू चलाने की तैयारी में है, वहीं वाराणसी रोडवेज ने अयोध्या के लिए बस सेवा बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है।
हर आधे घंटे पर बसअयोध्या में रामलला के विराजित होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी। रोडवेज ने भीड़ का आकलन शुरू कर दिया है। रोडवेज के आरएम के अनुसार वर्तमान में अध्योया के लिए काशी से छह बसें चल रही हैं, जिसे बहुत जल्द ही 12 की जाएंगी। दिसंबर के बाद जनवरी में काशी से अयोध्या के लिए कैंट रोडवेज से हर आधे घंटे पर बस उपलब्ध कराने की तैयारी है। इसे लेकर व्यापक स्तर पर काम भी शुरू कर दिया गया है। बहुत जल्द ही इसका परिणाम दिखेगा.
मेमू चलाने की प्लानिंग उत्तर रेलवे भी मेमू चलाने की प्लानिंग कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, रेलवे का परिचालन विभाग टाइम टेबल तैयार करने में जुटा है। टाइमिंग बनने के बाद एक हफ्ते में प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भेज दिया जाएगा। मंजूरी आते ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। यात्रियों की डिमांड पर कुछ मेमू ट्रेनों को स्पेशल से रेगुलर करने पर भी विचार किया जा सकता है। शुभारम्भ के दिन वाराणसी से मेमू स्पेशल के जरिए सुबह ले जाने और शाम को वापस लाने की योजना है। यानी सुबह गए, दर्शन-पूजन में शामिल हुए, परिक्षेत्र का भ्रमण किए और शाम को उसी मेमू से वापस आ गए।जनवरी में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या जाएगी। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। अयोध्या के लिए छह बसें चल रही हैं। कुछ दिन बाद हर एक घंटे पर और जनवरी से हर आधे घंटे पर कैंट से रोडवेज बस चलाने की तैयारी है.
गौरव वर्मा, आरएम रोडवेज