- रेलमंत्री पियूष गोयल ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में दिया लक्ष्य

-डीएलडब्ल्यू में निर्मित इलेक्ट्रिक रेल इंजन डब्ल्यूएपीआई 37349 को दिखाया हरी झंडी

VARANASI

रेल, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को डीएलडब्ल्यू निर्मित विद्युत रेल इंजन डब्ल्यूएपीआई लोको संख्या 37349 को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-21 में डीएलडब्ल्यू के लिए 501 विद्युत रेल इंजन बनाने का लक्ष्य घोषित किया। रेल मंत्री ने कहा कि 13 लाख लोगों का रेल परिवार एक है। इसमें रेल कर्मचारी, अधिकारी, बोर्ड सदस्य, मंत्री शामिल हैं।

नंबर एक रेल बनेगी

रेलमंत्री ने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास से भारतीय रेल विश्व की नंबर एक रेल बनेगी। इसके अनुरूप रेलवे ने इस वर्ष कई कीर्तिमान बनाए हैं। कहा कि डीएलडब्ल्यू में इस वर्ष 315 के सापेक्ष 295 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन किया है। रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र को नंबर दो बनाना चाहते हैं या नंबर एक। जवाब में डीएलडब्ल्यू के कर्मचारियों ने नंबर एक का उद्घोष किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच के साथ भारतीय रेल के सभी कर्मचारी दिन-रात लगन के साथ कार्यो का निष्पादन कर रहे हैं। इस कारण एक भी दुर्घटना इस वर्ष नहीं हुई। कहा कि रेल यात्रा को और सुगम बनाकर यात्रियों को बेहतर सुरक्षा देंगे। हम सबका विश्वास है कि 13 लाख कर्मचारियों के परिश्रम, मेहनत, बेहतर सेवाएं, देश के नागरिकों के प्रति हमारी संवेदना इन सब को एक साथ जोड़कर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय रेल को विश्व का नंबर एक रेल बनाएंगे।

Posted By: Inextlive