भिखारीपुर से निकली पूर्वांचल की सबसे बड़ी हनुमान ध्वज शोभायात्रा


वाराणसी (ब्यूरो)मंगलवार को काशी के तमाम मंदिरों में हनुमान जयंती की धूम रही। सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। श्रद्धा-भाव से लोगों ने मंदिरों और घरों में अपना दर्शन पूजन किया। इसी के साथ ही भिखारीपुर से पूर्वांचल की सबसे बड़ी हनुमान ध्वज शोभायात्रा निकाली गई। भिखारीपुर से निकली यह शोभायात्रा करीब तीन घंटे में संकट मोचन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में हजारों भक्त भजन में झूमते गाते नजर आए.

प्रभुराम का मंदिर रहा थीम

सभी मंदिरों में शंख डमरू और घंटे की धुन पर महाबीर हनुमान के जयकारे भक्तों द्वारा लगाए गए। भक्तों ने अपनी-अपनी मनोकामना महावीर हनुमान के चरणों पर रखी। सुबह 8 बजे भिखारीपुर से शुरू हुई इस यात्रा की थीम अयोध्या में बने प्रभु राम के मंदिर पर रहा। मंगलवार को 40 डिग्री के पास रहा। इतनी भीषण गर्मी में भी भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला। झूमते गाते भक्त लगभग 11 बजे के पास संकट मोचन मंदिर पहुंचे। इसके साथ ही 25 फीट विशाल ध्वजा भगवान हनुमान क चरणों में अर्पित किया गया.

अयोध्या से आई मूर्ति

इस यात्रा में 11 हजार पताका के साथ ही 60 फीट लंबे रथ पर राम मंदिर की झांकी और अयोध्या से आई रामलला की मूर्ति पर खास फोकस था। भक्त हनुमान चालीसा का पाठ और राम की भक्ति करते हुए दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ से निकले। यात्रा की शुरूआत 251 डमरू दल के मेघगर्जना संग हुई। शोभायात्रा में अलग-अलग झाकियां आकर्षक का केन्द्र रही। शोभायात्रा में काशी को मांस मदिरा मुक्त बनाने के लिए शपथ ग्रहण भी कराई गई।

40 हजार से ज्यादा हनुमान भक्त

शोभायात्रा में 60 फीट लंबे रथ पर सजे राम दरबार में संकटमोचन मंदिर की प्रमुख कीर्तन मंडली द्वारा रामधुन कीर्तन गाया गया। ध्वज यात्रा के समापन तक 40 हजार से ज्यादा भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

अक्षयवट हनुमान का धूमधाम से मना जन्मोत्सव

विश्वनाथ धाम में विराजमान अक्षयवट हनुमान का जन्मोत्सव विधि-विधान से मनाया गया। भोर में हनुमत लला के विग्रह को पंचामृत स्नान कराया गया। चमेली के तेल में मिला सिंदूर लेपन किया गया। नूतन वस्त्र धारण कराने के बाद फूलों और तुलसी की मालाओं से शृंगार किया गया। महंत रमेश गिरी ने महाआरती की। भोर में 5 बजे से दर्शन शुरू हुआ। महंत बच्चा पाठक और नील कुमार मिश्रा ने प्रसाद वितरण किया.

Posted By: Inextlive