पुलिस थाना या चौकी पर पब्लिक नहीं देती सूचना सिक्योरिटी को लेकर पब्लिक ही अवेयर नहीं है. इसलिए चोरी की घटना रुक नहीं रही


वाराणसी (ब्यूरो)ठंड में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं, लेकिन इन दिनों जैसे-जैसे टेम्प्रेचर बढ़ रहा है। वैसे-वैसे चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इसकी वजह जानने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम लंका, चित्तईपुर, रोहनिया थाना पहुंची। एसएचओ से बातचीत में जो जानकारी सामने आई। वह सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। सिक्योरिटी को लेकर पब्लिक ही अवेयर नहीं है। इसलिए चोरी की घटना रुक नहीं रही हैं। होली पर साकेतपुरी कॉलोनी के महेश कुमार और कृष्णा नगर कॉलोनी नवीन गुप्ता अपने पैतृक आवास बिहार गए थे। जाने से पहले इस संबंध में दोनों लोगों ने लंका थाना पुलिस को सूचना दी थी। वापस आए तो इनका मकान सुरक्षित मिला, लेकिन कृष्णा नगर कालोनी के हरिओम तिवारी और रत्नाकर विहार कालोनी की प्रमिला ङ्क्षसह ने संबंधित थाना या चौकी को कोई सूचना नहीं दी थी। चोरों ने बंद मकानों का ताला तोड़कर नकद, ज्वेलरी समेत 15 लाख का सामान उड़ा दिया।

इन एरिया में ज्यादा चोरी

लंका, चित्तईपुर, रोहनियां, सारनाथ व शिवपुर थाना क्षेत्रों में तेजी से कॉलोनी, अपार्टमेंट व डुप्लेक्स का विस्तार हो रहा है। शादी-विवाह या तीज-त्योहार पर अक्सर ये लोग मकानों में ताला बंद कर अपने पैतृक घर चले जाते हैं। मौका पाते ही चोर धावा बोलकर माल उड़ा देते हैं। एक अनुमान के तहत बनारस में हर दिन चोरी की पांच वारदातें हो रही हैं, जिसमें वाहन चोरी भी शामिल हैं।

बंद मकानों की रेकी

लंका, शिवपुर, रोहनियां, सारनाथ, चित्तईपुर में बंद मकानों को चोरों ने सबसे ज्यादा निशाना बनाया है। जैसे ही मकान बंद कर लोग शादी समारोह में जाते हैं, वैसे ही मौका देखकर चोर धावा बोल देते हैं। लेकिन इसके पहले वह दो-तीन दिन सुबह से देररात तक मकानों की रेकी करते हैं। अगर सुबह से लेकर देर रात तक किसी मकान में ताला बंद मिला तो सबसे पहले उसी को निशाना बनाते हैं।

भिखारी बनकर वारदात को दे रहे अंजाम

रामनगर पुलिस ने दो दिन पहले अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का राजफाश किया था। पूछताछ में पता चला कि चोर भिखारी की वेशभूषा बनाकर भीड़ भरे बाजार में जाते और बाइक चुराकर भाग निकलते थे। इनमें से एक नाबालिग है, जो बाइकों का लॉक तोडऩे में माहिर है। वह वाराणसी के भीड़ भरी जगहों पर भिखारी के वेशभूषा में रेकी करते थे। किसी बाइक को चुनकर बाल अपचारी की मदद से उसका लॉक तोड़ देते थे और बाइक चुराकर मीरजापुर या सोनभद्र भाग जाते थे।

मात्र 5 परसेंट देते जानकारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया, सामने घाट समेत आसपास इलाकों की कॉलोनी और अपार्टमेंट में अधिकतर लोग बिहार से आकर बसे हैं, लेकिन शादी विवाह या तीज-त्योहार पर अधिकतर पैतृक आवास चले जाते हैं। इसमें मात्र 5 फीसद लोग ही हैं, जो घर जाने की सूचना पुलिस को देते हैं। जो सूचना देते हैं तो उनके मकानों पर विशेष निगरानी रखी जाती है। फैंटम और पीआरवी वैन क्षेत्र में अक्सर भ्रमण करती है.

पुलिस को सूचना देने के लिए वैसे तो कोई प्रोफार्मा नहीं है। जो भवन स्वामी अपने मकान की लोकेशन और नंबर देकर जाते हैं, उस पर खास निगरानी रखी जाती है। बड़ी सोसाइटी या अपार्टमेंट में सिपाही भी तैनात किया जाता है। वैसे तो फैंटम और मैं खुद रात में गश्त करता हूं।

शिवकांत मिश्रा, एसएचओ लंका

चित्तईपुर सर्किल काफी बड़ा है। इस क्षेत्र में कालोनियों की संख्या ज्यादा है। लोग शादी विवाह या अन्य कार्यों के लिए मकान में ताला बंद कर चले जाते हैं, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को नहीं देते हैं। लोगों को सूचना देनी चाहिए। फैंटम और पीआरवी वैन लगातार गश्त करती रहती है.

चंददीप कुमार, एसएचओ चित्तईपुर

पुलिस को देनी है जानकारी

चोरी की घटना से बचाने के लिए संबंधित थाना या पुलिस चौकी में जानकारी दी जा सकती है। गृह स्वामी को नाम, पता, मोहल्ला, लैंड मार्क की सही जानकारी शेयर करनी होगी। बाहर कब जा रहे हैं और वापसी कब करेंगे। इसी आधार पर उक्त मकान की निगरानी करने में पुलिस को आसानी होगी।

एक नजर में चोरी की घटनाएं

साल ---- वाहन चोरी --- अन्य चोरी --- टोटल

2023 --- 463 ------- 235 ------- 698

2022 --- 857 ------- 222 ------- 1079

2021 --- 847 ------- 325 ------- 1172

2020 --- 784 ------- 376 ------- 1160

2019 --- 1150 ------- 514 ------ 1664

(नोट: आंकड़े वाराणसी पुलिस के अनुसार हैं। अन्य चोरी में घरों, प्रतिष्ठानों में होने वाली बड़ी चोरी है.)

सीपी का सजेशन

लंबे समय के लिए बाहर जाते समय घर में कोई कीमती सामान, ज्वेलरी, पैसा या लाइसेंसी पिस्टल आदि न छोड़ें। इन सामान को बैंक के लॉकर में रखना उचित होगा। घर में सीसीटीवी अवश्य लगवा लें। उसे अपने मोबाइल फोन पर कनफिंगर करा लें, ताकि आप अपने मोबाइल से घर की मॉनिटरिंग करते रहे.

चोरी का मार्च

26 मार्च 2024 : लंका थाना क्षेत्र की कृष्णा नगर कॉलोनी और रत्नाकर विहार कॉलोनी में चोरों ने बंद घरों का ताला तोड़कर छह मकान से करीब 15 लाख रुपये का माल पार कर दिया।

16 मार्च 2024 : कैंट थाना क्षेत्र के सदर तहसील के ठीक सामने स्थित कोरे मोबाइल शॉप से भोर में चोरों ने लगभग 10 लाख के मोबाइल फोन और अन्य एसेसरिज पार कर दीं।

6 मार्च 2024 : फूलपुर थाना क्षेत्र के असवालपुर गांव स्थित मकान में छत के सहारे घुसे चोर एक लाख नकदी समेत सात लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए.

Posted By: Inextlive