-बिजली कटौती से परेशान वॉर्ड वासियों ने मुगलसराय MLA व सभासद को बनाया बंधक

-पिछले कई माह से बिजली की प्रॉब्लम झेल रहे लोगों ने आश्वासन मिलने पर किया मुक्त

VARANASI

चुनाव जीतने के बाद जनता से लगभग कट चुके मुगलसराय के बसपा विधायक बब्बन सिंह चौहान को रविवार को अलीनगर के लोगों ने बंधक बना लिया। पिछले कई माह से बिजली न मिलने से बेहाल वॉर्ड के लोगों का गुस्सा ऐसा रहा कि चार घंटे तक विधायक और वॉर्ड सभासद शेख क्यामुद्दीन को कुर्सी में रस्सी से बांधकर बंधक बनाये रखा। सभासद क्यामुद्दीन के घर ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे बसपा विधायक को देखते ही वॉर्ड वासियों ने नारेबाजी करते हुए उन्हें बंधक लिया। आश्वासन मिलने के बाद ही लोगों ने दोनों लोगों को मुक्त किया।

साहुपुरी फीडर से जुड़ेगा

अलीनगर वॉर्ड को रूरल एरिया के बरहुली फीडर से जोड़ा गया है। जहां पावर हाउस के स्टाफ अपने मन मुताबिक बिजली का शेड्यूल चेंज करते रहते हैं। इसकी कम्प्लेन भी कई बार की जा चुकी है। बंधक बनाये गये विधायक ने वॉर्ड वासियों को आश्वासन दिया कि अलीनगर वॉर्ड को शहरी फीडर साहुपुरी से जोड़ा जायेगा। इसके बाद ही विधायक व सभासद को मुक्त किया गया।

तीन माह से अंधेरे में वॉर्डवासी

मुगलसराय नगर पालिका के सबसे बड़े अलीनगर वॉर्ड में मूलभूत सुविधाओं की बेहद कमी है। पिछले तीन माह से रात में बिजली कटौती जारी है, जबकि दिन में महज तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है। पिछले एक सप्ताह से वॉर्ड के दो ट्रांसफॉर्मर्स भी जले पड़े हैं। इसकी कम्प्लेन चंदौली के विद्युत एक्सईएन व जेई से कई गई लेकिन प्रॉब्लम दूर नहीं हुई। इससे पूरे रमजान माह के दौरान वॉर्ड के लोग बिजली न मिलने से परेशान रहे।

जब खिसक लिए भाजपाई

बीजेपी के काशी किसान मोर्चा के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व नगर पालिका परिषद की चेयरमैन रेखा जायसवाल के पति रमेश जायसवाल भी वॉर्ड में ईद की बधाई देने पहुंचे थे लेकिन लोगों का आक्रोश देख खिसक लिए।

पहुंची पुलिस

विधायक को बंधक बनाये जाने की खबर मिलते ही मुगलसराय कोतवाली व अलीनगर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। और बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया। पुलिस के इस रवैये से लोगों का आक्रोश और बढ़ गया लेकिन विधायक व सभासद के समझाने पर मामला शांत हो गया।

बाशिंदों का गुस्सा जायज है, अलीनगर वॉर्ड को शहरी फीडर से जोड़ा जाएगा। बिजली विभाग के ऑफिसर्स से बात भी हो गई है।

बब्बन सिंह चौहान

विधायक, मुगलसराय

यदि शहरी फीडर से वॉर्ड को नहीं जोड़ा गया तो अब यह आंदोलन और तेज होगा। वॉर्ड वासियों के साथ धोखा नहीं होने दूंगा।

शेख क्यामुद्दीन

सभासद,

वॉर्ड नंबर क्फ्, अलीनगर

ट्रांसफॉर्मर फूंक गया था, जिसे बदलवाया जा रहा है। अलीनगर वॉर्ड को दिन में दस घंटे बिजली देने का शेड्यूल निर्धारित है।

एके सिंह

एक्सईएन, बिजली विभाग, चंदौली

Posted By: Inextlive